Thursday, October 16, 2025
spot_img
Homeलाइफस्टाइलCelery For Weight Loss: कम Calorie वाले अजवाइन को खाकर कम होगा...

Celery For Weight Loss: कम Calorie वाले अजवाइन को खाकर कम होगा वजन, जानिए यूज करने के 4 तरीके

Ajwain Khane Se Kam Hoga Wajan: मोटापा खुद में कोई बीमारी नहीं है, लेकिन अगर इसे वक्त रहते कम नहीं किया तो कई बीमारियों की जड़ जरूर बन जाती है. दरअसल बिजी लाइफ में हम अपने फूड हैबिट्स और जीवनशैली पर वैसा ध्यान नहीं दे पाते जितनी जरूरत होती है. अब हर किसी के पास इतना वक्त नहीं होता कि वो जिम जाकर घंटो पसीना बहाए, ऐसे में आप वजन घटाने के लिए आयुर्वेद का सहारा ले सकते हैं.

वजन कम करने में कारगर है अजवाइन

अजवाइन किसी आयुर्वेदिक औषधि से कम नहीं है, ये एक लो कैलोरी डाइट है जो न सिर्फ वजन कम करने में मदद करता है, बल्कि सेहत के लिए कई तरह से फायदेमंद है. इस मसाले में एंटीबैक्टीरियल, एंटीफंगल और एंटीऑक्सीडेंट्स गुण होते हैं. इसके सेवन से पाचन तंत्र मजबूत हो जाता है, तो आखिरकार पेट और कमर की चर्बी घटाने में मदद करता है.

इन 4 तरीकों से करें अजवाइन का इस्तेमाल

1. मेथी, कलौंजी और अजवाइन

मुट्ठी भर मेथी दाना, अजवायन और कलौंजी को सुखाकर भून लें.
अच्छी तरह पीसकर महीन पाउडर बना लें और एयर टाइट कन्टेनर में भर कर रख लें.
रात को सोने से पहले एक गिलास गर्म पानी के साथ 1 चम्मच चूर्ण का सेवन करें.
इस पाउडर का नियमित सेवन से आपको फैट बर्न करने में मदद मिलेगी.

2. पानी और अजवाइन

थोड़ी सी अजवाइन को सुखाकर उबलते पानी में डालकर अच्छी तरह मिला लें.
जब रंग बदल जाए तो इसे छानकर पी लें.
रोजाना इसका सेवन करें वजन कंट्रोल रहेगा.

3. शहद और अजवाइन

शरीर की चर्बी को कम करने के लिए शहदअजवाइन का सेवन करें.
सबसे पहले 250 मिलीलीटर पानी में 25 ग्राम अजवायन पूरी रात के लिए भिगो दें.
अगली सुबह पानी को छान लें और उसमें 1 चम्मच शहद मिलाकर पी लें.
कम से कम तीन महीने तक इसे जारी रखें तेजी से वजन कम होगा.

4. सौंफ और अजवाइनवजन घटाने के लिए सौंफ और अजवायन का सेवन करें.
इसके लिए 1 चम्मच अजवाइन और 1 चम्मच सौंफ लें.
इन दोनों को 4 कप पानी में उबाल लें.
जब रंग बदल जाए तो इसे छान लें और उसका सेवन करें.

RELATED ARTICLES

ADVERTISMENT

Most Popular