विदिशा : बुधवार, सितम्बर 3, 2025,
कलेक्टर श्री अंशुल गुप्ता ने आज जल जीवन मिशन अंतर्गत गांव-गांव नल से घर-घर तक जल पहुंचाने हेतु जल निगम मर्यादित और लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा क्रियान्वित कार्यों की गहन समीक्षा की। उन्होंने कलेक्ट्रेट के बेतवा सभा कक्ष में आयोजित इस बैठक में जिले की सभी ग्राम पंचायतों के ग्रामों में नल से जल पहुंचे इसके लिए गुणवत्तापूर्ण कार्य कराए जाने पर जोर दिया है। उन्होंने कहा कि यह भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है अधिकारी, कर्मचारी, इंजीनियर और ठेकेदार पूरी लगन व ईमानदारी के साथ कार्य करें और योजना के कार्यों को पूर्ण कराया जाना सुनिश्चित करें, इस कार्य में किसी भी प्रकार की कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
कलेक्टर श्री गुप्ता ने कहा कि जल जीवन मिशन अंतर्गत जिन ग्रामों में सड़क की कटिंग कर पाइपलाइन डालने का कार्य किया घया है , पाइपलाइन बिछाने के बाद रोड रेस्टोरेशन का कार्य पूर्ण करें ताकि ग्रामीण जनों को आवागमन में असुविधा न हो इस कार्य को प्राथमिकता से कराएं। साथ ही पाइपलाइन बिछाने के दौरान जो भी जरूरी टेस्टिंग है वह समय पर कर लें ताकि पाइप लीकेज सहित अन्य समस्याएं उत्पन्न ना हो पाएं।
बैठक में जल निगम मर्यादित और पीएचई विभाग की पीपीटी का मय फोटोग्राफ्स प्रेजेंटेशन प्रस्तुत किया गया, जिसमें संबंधित विभाग के अधिकारियों द्वारा क्रियान्वित कार्यों व किस समय अवधि में योजना पूर्ण होगी से अवगत कराया गया।
बैठक में पाइप वेरिफिकेशन, पाइपलाइन डेप्थ चेकिंग, हाइड्रो टेस्टिंग, पाइप बिल्डिंग टेस्टिंग, रोड रोस्टेशन, एमएस पाइप लयिंग एंड बेल्डिंग, बेल्डिंग टेस्टिंग अल्ट्रा मेथहड इत्यादि कार्यों की जानकारी भी प्रस्तुत की गई इन सभी कार्यों का समय पर निरीक्षण करने के निर्देश भी दिए गए हैं। उन्होंने कहा है कि संबंधित अधिकारी और इंजीनियर उपरोक्त सभी कार्यों की सतत मॉनिटरिंग करें और सप्ताह अवधि में दो तीन बार मौके पर पहुंचकर उक्त कार्यों की जांच निरुक्षण करें व गुणवत्तापूर्ण कार्य हो इसका विशेष ध्यान रखें।
बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री ओपी सनोडिया ने भी अधिकारियों व विभागीय अमले को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए जल जीवन मिशन के कार्यों को समयावधि में पूर्ण करने पर बल दिया है। बैठक में जल जीवन मिशन अंतर्गत जलकर वसूली हेतु स्व सहायता समूह के चिन्हांकन कार्यों की भी समीक्षा की गई। इस दौरान बताया गया कि जिले के 149 ग्रामों में स्व सहायता समूहों का चयन कर लिया गया है। बैठक में जल निगम मर्यादित और लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के जिलाधिकारी, इंजीनियर, सब इंजीनियर मौजूद रहे।