पुणे (IAS Puja Khedkar News)। पुणे ग्रामीण पुलिस ने ट्रेनी आईएएस पूजा खेडकर की मां मनोरमा खेडकर को हिरासत में लिया है। मनोरमा खेडकर का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वे जमीन विवाद के दौरान किसानों के सामने बंदूक लहरा रही थीं। इस मामले में पुलिस को उनकी तलाश थी।जानकारी के मुताबिक, पुणे पुलिस ने मनोरमा खेडकर को रायगढ़ की होटल से पकड़ा। अब उन्हें पुणे लाया जा रहा है। इस मामले में पूजा के पिता दिलीप खेडकर समेत सात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की थी। दिलीप खेडकर भी रिटायर सरकारी अधिकारी हैं। पुलिस उनके खिलाफ भी जांच कर रही है।
- 34 वर्षीय पूजा खेडकर महाराष्ट्र कैडर की आईएएस अधिकारी हैं। उन्होंने अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) और विकलांग कोटे के तहत यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा उत्तीर्ण की थी।
- अब पूजा के विकलांगता का दावा भी सवालों के घेरे में है। उन्होंने अपनी विकलांगता साबित करने के लिए अब तक परीक्षण नहीं कराया है।
- यूपीएससी ने उनके चयन को केंद्रीय अपीलीय न्यायाधिकरण (कैट) के समक्ष चुनौती दी थी, जिसने फरवरी 2023 में पूजा के खिलाफ फैसला सुनाया था।
- तमाम विवाद सामने आने के बाद पूजा खेडकर के महाराष्ट्र सरकार के जिला प्रशिक्षण कार्यक्रम को रद्द कर दिया गया। उन्हें तत्काल उत्तराखंड के मसूरी स्थित लाल बहादुर शास्त्री नेशनल एडमिनिस्ट्रेशन एकेडमी लौटने को कहा गया है।
- पिछले दिनों पूजा खेडकर का नाम सामने आने के बाद उनकी मां और पिता से जुड़े विवाद भी सामने आ गए।
- पिता दिलीप खेडकर महाराष्ट्र प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड में थे और डायरेक्टर रहते 2020 में रिटायर हुए थे। अब उन पर भ्रष्टाचार के आरोप लगे हैं।
- एंटी करप्शन ब्यूरो मामले की जांच कर रहा है। दिलीप पर आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने का आरोप है।