भोपाल- कुनाल चौधरी को मेरा प्रत्युत्तर कुनाल जी पूरी कांग्रेस फर्जी है, श्री जीतू पटवारी जी फर्जी हैं जो हजारों वोट से परास्त होते हैं।फर्जी तो फूल सिंह बरैया हैं जिनको कांग्रेस की 170 सीट नहीं आने से मुँह ला करना पड़ा।फर्जी तो नकुल नाथ जी हैं जो 7 दिसंबर को कमलनाथ जी के मुख्यमंत्री शपथ ग्रहण समारोह आयोजित कर रहे थे।फर्जी तो कांग्रेस के नेता हैं जो तीन साल से लगातार सोशल मीडिया, होर्डिंग लगा, कमलनाथ सरकार का गठन करते रहे। श्री राहुल गाँधी और कांग्रेस तो हिंदू धर्म की शक्ति से लड़ रहे हैं।भाजपा हर महिला की माँ दुर्गा, सरस्वती, लक्ष्मी रूप में शक्ति की पूजा करती है।युवाओं हेतु पिछ्ले दस वर्षों में संगठित, असंगठित क्षेत्र में करोड़ों रोजगार सृजित किए हैं।भगवान रूपी जनता ने कांग्रेस को अवश्य ही निकम्मा बना दिया है।