Thursday, October 16, 2025
spot_img
Homeलाइफस्टाइलआधे देश में रात, आधे देश में दिन, जानें दुनिया का इकलौता...

आधे देश में रात, आधे देश में दिन, जानें दुनिया का इकलौता देश जहां ब्रेकफास्ट और डिनर एक साथ होता है

Russia Facts : आप जानकर हैरान रह जाएंगे कि दुनिया का एक देश ऐसा भी है, जहां एक ही समय आधे हिस्से में दिन और आधे हिस्से में रात होती है. इस देश में कुल 11 टाइम जोन है. कई जगह लोग सुबह का ब्रेकफास्ट कर रहे होते हैं तो उसी समय कुछ जगह लोग डिनर कर रहे होते हैं. भले ही सुनने में आपको अजीब लगे और आप यकीन न करें लेकिन ऐसा सच है. यह देश कोई और नहीं बल्कि दुनिया के सबसे ताकतवर देशों में से एक रूस (Russia) है. यह धरती का इकलौता ऐसा देश है, जहां दिन और रात साथ-साथ होती है. आइए जानते हैं आखिर इसके पीछे क्या कारण है…
एक ही समय दिन और रात कैसे संभव है
जब आधा रूस सुबह सोकर उठ रहा होता है, तब आधा देश सोने की तैयारी में होता है. रिपोर्ट बताती है कि हर साल मई से जुलाई तक करीब 76 दिनों तक रूस (Russia Interesting Facts) में आधी जगह दिन और आधी जगह रात रहती है. यही कारण है कि रूस को ‘कंट्री ऑफ मिडनाइट सन’ कहा जाता है. बता दें कि वोदका का इस्तेमाल सबसे पहले रशिया में हुआ था, इसी वजह से उसे ‘फादर ऑफ वोदका’ भी कहा जाता है.
रूस के दिलचस्प फैक्ट्स
1. रशिया में पुरुषों से ज्‍यादा महिलाओं की संख्या है. यहां महिलाओं का वर्चस्व है.
2. एक समय ऐसा भी था, जब रूस के लोग दाढ़ी ही नहीं रख सकते थे. इस नियम को तोड़ने पर भारी टैक्स लगता था.
3. रूस में बहुत ज्यादा शराब पी जाती है. यही कारण है कि इस देश में हर साल शराब पीने से 5 लाख लोगों की मौत हो जाती है, जो दुनिया में सबसे ज्यादा है.
4. रूस के शहर मरमंस्क में लंबे गर्मी वाले दिनों में दिन और रात का एहसास ही नहीं होता है. इस जगह सूरज कभी डूबता नहीं और चक्कर लगाता रहता है.
RELATED ARTICLES

ADVERTISMENT

Most Popular