Thursday, October 16, 2025
spot_img
Homeलाइफस्टाइलगंदे नाखून भी साफ होकर बन जाएंगे शाइनी, ऐसे बचाएं पार्लर जाने...

गंदे नाखून भी साफ होकर बन जाएंगे शाइनी, ऐसे बचाएं पार्लर जाने के पैसे

How To Make Your Nails Shiny: हमारे हाथों और उंगलियों की तरह नाखून भी शरीर का अहम हिस्सा है, ये ओवरऑल ब्यूटी को बढ़ा देता है. इसलिए ज्यादातर महिलाएं वक्त पर नेल कटिंग और मेनिक्योर का सहारा लेती है. लेकिन बार-बार मेनिक्योर करवाना न सिर्फ महंगा होता है, बल्कि इससे नेल्स को भी काफी नुकसान पहुंचता है और इसकी शाइन कम होने लगती है. आइए जानते हैं कि हम किस तरह से घर में ही नाखूनों की चमक बरकरार रख सकते हैं.

नाखूनों को कैसे बनाएं शाइनी?

1. गुनगुने पानी से नाखूनों की सफाई
नाखूनों को साफ करने के लिए आप सबसे पहले पानी को हल्का गर्म कर लें इसके बाद इस गुनगुने पाने को किसी ऐसे बर्तन में निकालें जिसमें आपकी सारी उंगलियां डूब सके. अब इसमें नेल्स को भिगोएं. 5 से 10 मिनट के इंतजार के बाद नाखून को बाहर निकाल दें. कुछ लोग गुनगुने पानी में गुलाब जब, नींबू और माइल्ड शैम्पू भी मिलाते हैं.

2. तेल की मदद से नाखून करें साफ
तेल का इस्तेमाल आपने बालों के लिए खूब किया होगा, लेकिन नाखूनों को साफ करने और चमकाने के लिए भी इसका यूज किया जा सकता है. नाखूनों के लिए ये वरदान से कम नहीं है. इससे नेल्स मॉइश्चराइज हो जाते हैं. अगर आप नियमित तौर से नाखूनो पर ऑयल मसाज करेंगे तो इससे नेचुरल शाइन वापस आ जाएगी और साथ ही नाखूनों के बीच फंसी गंदगी भी दूर हो जाएगी. इसके लिए तिल का तेल और लैवेंडर ऑयल काफी काम आ सकता है.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें. today india time इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

RELATED ARTICLES

ADVERTISMENT

Most Popular