Thursday, October 16, 2025
spot_img
Homeलाइफस्टाइलकम उम्र में बाल पक जाएं तो होती है टेंशन, इन 3...

कम उम्र में बाल पक जाएं तो होती है टेंशन, इन 3 उपायों के जरिए सफेद बालों से मिलेगी आजादी

White Hair Problem Solution: मौजूदा दौर में सफेद बालों की परेशानी का सामना कई युवा कर रहे हैं, लेकिन तमाम कोशिश के बाद भी उन्हें इस समस्या का हल नहीं मिल पाता. कई लोग पके हुए बालों को छिपाने के लिए केमिकल बेस्ड हेयर डाई का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन इससे बालों में रूखापन आ सकता है. कुछ लोग सफेद बाल तोड़ने लगते हैं जिससे स्कैल्प को नुकसान पहुंचता है. ऐसे में जरूरी ये है कि हम बालों को फिर से काला करने के लिए नेचुरल तरीके अपनाएं ताकि जड़ से इसका इलाज हो सके. आइए जानते हैं कि वो कौन-कौन से घरेलू उपाय हैं जिनकी मदद से ब्लैक हेयर वापस लाया जा सकता है.

सफेद बालों को नेचुरली काले करने के उपाय

1. करी पत्ता
करी पत्ते का इस्तेमाल आमतौर पर साउथ इंडियन डिशेज में किया जाता है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि इसकी मदद से सफेद बाल फिर से काले किए जा सकते हैं? इसमें बीटा, कैरोटीन और प्रोटीन भरपूर मात्रा में पाया जाता  है. इसके अलावा करी पत्ते में विटामिंस, कैल्शियम, फास्फोरस, आयरन और फोलिक एसिड होते हैं. अगर इस पत्ते का पेस्ट बनाकर रेगुलर बालों में लगाया जाए तो पके हुए बाल डार्क किए जा सकते हैं.

2. आंवला और मेहंदी
आंवले के औषधीय गुणों से हम सभी वाकिफ हैं. अगर कोई इंसान रोजाना एक ग्लास आंवले का जूस पिएगा तो उसके बाल प्राकृतिक और अंदरूनी तौर पर काले होने लगेंगे और साथ ही उसके शरीर की इम्यूनिटी भई बूस्ट होगी. इसके अलावा आंवला पाउजर को मेंहदी के साख मिलाकर बालों में लगाएंगे तो हेयर ग्रोथ अच्छी होगी.

क्यों उगते हैं सफेद बाल?

3. खट्टे फल
बालों को सफेद होने और कमजोर होने से बचाने के लिए ये जरूरी है कि आप अपनी डेली डाइट में कुछ खट्टे फलों को शामिल करें. आप नींबू, संतरा, अंगूर जैसे फलों का सेवन कर सकते हैं, जिसका असर कुछ ही दिनों में दिखने लगता है.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें. today india time इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

RELATED ARTICLES

ADVERTISMENT

Most Popular