Wednesday, October 15, 2025
spot_img
Homeलाइफस्टाइलGood Morning Wishes: ईश्वर कहते हैं उदास न हो, मैं तेरे साथ...

Good Morning Wishes: ईश्वर कहते हैं उदास न हो, मैं तेरे साथ हूं…इन खूबसूरत मैसेज के साथ अपनों को कहें ‘गुड मॉर्निंग’

Good Morning Wishes: अपने करीबियों के दिन की शुरुआत पॉजिटिव और खुशनुमा तरीके से करने के लिए उन्हें ये मोटीवेशनल मैसेज भेजें। ये एक ऐसी छोटी सी अच्छी शुरुआत है जो आपके और आपके अपनों के जीवन में बड़ा बदल

Good Morning Wishes: अपने करीबियों के दिन की शुरुआत पॉजिटिव और खुशनुमा तरीके से करने के लिए उन्हें ये मोटीवेशनल मैसेज भेजें। ये एक ऐसी छोटी सी अच्छी शुरुआत है जो आपके और आपके अपनों के जीवन में बड़ा बदलाव ला सकती है।

हिंदी गुड मॉर्निंग विश (Good Morning Wishes in Hindi)

-नए दिन की नई सुबह का नया अंदाज़,
सारे दिन की झोली में कुछ छिपे हुए हैं राज़,
तुझको, मुझको हर किसी को मिलना है कुछ आज,
तो आओ यारों खुशी- खुशी करें इस दिन का आगाज़.

-अच्छे मित्र, अच्छे रिश्तेदार,
और अच्छे विचार,
जिसके पास होते है,
उसे दुनिया की कोई भी ताकत
हरा नहीं सकती.
सुप्रभात!

कलियों के खिलने के साथ,
एक प्यारे एहसास के साथ,
एक नए विश्वास के साथ,
आपका दिन शुरू हो एक प्यारी मुस्कान के साथ।
गुड मॉर्निंग!

सपनों की दुनिया को कह दें बाय-बाय
हुई है सुबह चलो सब जाग जाएं,
सूरज को करें वेलकम… तैयार हो जाएं,
चलो इस दिन की खुशियां मनाएं।
सुप्रभात!

-नई सुबह है हुआ सवेरा
चिड़ियों ने अपना घरौंदा है छोड़ा।
तुम भी झटपट अब उठ जाओ,
कामों में अपने जुट जाओ।
सुप्रभात!

-ईश्वर कहते हैं उदास न हो, मैं तेरे साथ हूं,
पलकों को बंद कर और दिल से याद कर,
मैं कोई और नहीं तेरा विश्वास हुं।
गुड मॉर्निंग!

RELATED ARTICLES

ADVERTISMENT

Most Popular