Wednesday, October 15, 2025
spot_img
Homeलाइफस्टाइलबेली फैट फटाफट कम करने के लिए असरदार हैं ये टिप्स, जांघों...

बेली फैट फटाफट कम करने के लिए असरदार हैं ये टिप्स, जांघों की चर्बी भी होगी गायब

How to reduce Belly Fat:खूब कोशिश करने के बाद भी अगर आपका बेली फैट और जांघों पर जमा चर्बी कम नहीं हो रही है तो आपको कुछ आसान टिप्स को अपनानी चाहिए। ये बेहद आसान और असरदार तरीके हैं।

Belly And Thigh Fat Tips: बेली और थाई फैट को कम करने के लिए आपके लुक को पूरी तरह से खराब कर देते हैं। पेट पर जमा एक्सट्रा फैट टाइप -2 डायबिटीज और दिल की समस्याओं जैसी बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है। अपने बैली फैट से छुटकारा पाने के लिए, हेल्‍दी डाइट के साथ एक्‍सरसाइज भी बेहद जरूरी है। ज्यादातर लोग वजन कम करने के लिए काफी जतन करते हैं, लेकिन फिर भी जिद्दी बैली फैट कम नहीं होता। अगर आप अपनी कमर के आसपास के एक्‍स्‍ट्रा फैट और थाई के फैट से छुटकारा पाना चाहते हैं तो कुछ असरदार टिप्स को अपना सकते हैं।सही कार्ब्स लें

वेट लॉस के दौरान एक्सरसाइज करने के लिए आपको एनर्जी की सबसे ज्यादा जरुरत होती है, ऐसे में कार्ब्स आपको एनर्जी देते हैं। लेकिन सही कार्ब्स लेना जरूरी है। शक्कर, पास्ता, ब्रेड से मिलने वाले कार्ब्स से बचें, क्योंकि इनकी वजह से वजन बढ़ सकता है।

मीठा खाने से बचें

शरीर में जगह-जगह पर फैट जमा होने का कारण शुगर का ज्यादा सेवन है। स्टार्च और कार्बोहाइड्रे युक्त चीडों को खाने से इंसुलिन रिलीज होता है। ऐसे में जितनी ज्यादा शक्कर आप खाते हैं, उतना ही शरीर में इंसुल्न रिलीज होता है। इसलिए मीठा खाने से बचें।

कैलोरी पर दें ध्यान

अगर आप वजन कम करने की योजना बना रही हैं तो आपको अपने खान-पान पर नजर रखनी होगी। आप दिनभर में क्या खा रहे हैं इस पर ध्यान दें। हेल्दी डायट और पोर्शन कंट्रोल पर ध्यान देने से आप अधिक कैलोरी खाने से खुद को बचा सकते हैं।

 

पानी पीने की मात्रा पर दें ध्यान 

चर्बी कम करने के लिए मेटाबॉलिज्म का फास्ट होना जरूरी है। अगर बॉडी सही तरह से हाइड्रेटेड होती है तो मेटाबॉलिज्म फास्ट होता है। पानी से आपका पेट भरा रहता है, यह बार-बार भूख लगने की आदत को कम करने में मदद करता है। इसके अलावा ये शरीर से एक्सट्रा सोडियम को बाहर निकालने में मदद करता है।

प्रोटीन को करें शामिल

बेली फैट को कम करने के लिए डायट में ज्यादा से ज्यादा प्रोटीन को शामिल करने की सलाह दी जाती है। फैट कम करने के लिए प्रोटीन काफी मददगार होता है।

RELATED ARTICLES

ADVERTISMENT

Most Popular