Wednesday, November 5, 2025
spot_img
Homeमध्यप्रदेशराज्य स्तरीय चेंपियनशिप - लांग जम्प में श्री दुबे ने जीता गोल्ड...

राज्य स्तरीय चेंपियनशिप – लांग जम्प में श्री दुबे ने जीता गोल्ड मेडल

स्टेट मास्टर एथलेटिक्स एसोसिएशन मध्यप्रदेश द्वारा सीआईएसएफ ग्राउंड भोपाल में आयोजित राज्य स्तरीय चेंपियनशिप में वित्त विभाग में पदस्थ श्री एस.एल.आर. दुबे ने लांग जंप में गोल्ड मेडल जीता है। श्री दुबे ने गत माह उज्जैन में हुई राज्य स्तरीय गेम्स प्रतियोगिता में लान टेनिस एवं 100 मीटर दौड़ में गोल्ड तथा लांग जम्प में सिल्वर मेडल जीता था।

      अखिल भारतीय राष्ट्रीय लॉन टेनिस मध्यप्रदेश की टीम में भी श्री दुबे का चयन हुआ है। इस टीम में ओपन केटेगरी से 4 एवं 45 प्लस केटेगरी से 3 खिलाड़ी का राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए चयन किया जाता है। राष्ट्रीय प्रतियोगिता 12 से 17  दिसंबर तक पंचकुला हरियाणा में होने जा रही है।

      श्री दुबे बहुमुखी प्रतिभा के धनी भी हैं। वे अपनी स्मरण शक्ति के आधार पर बिना देखे सबसे तेज सुंदरकांड पढ़ने का वर्ष 2018 में ही रिकॉर्ड बना चुके हैं। हनुमान चालीसा डेढ़ मिनट और शिव तांडव 2 मिनट में कह देते है। उनके लिये नंबर्स के स्क्वायर एवं रूट बताना सामान्य बात है।

RELATED ARTICLES

ADVERTISMENT

Most Popular