Sunday, November 9, 2025
spot_img
Homeसी एम मध्यप्रदेशमुख्यमंत्री श्री चौहान अचानक हरदा के छिपानेर पहुँचे

मुख्यमंत्री श्री चौहान अचानक हरदा के छिपानेर पहुँचे

हरदा 5 दिसंबर 2022/ मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान सोमवार को अचानक छीपानेर पहुँचे और वहाँ नवनिर्मित पहुँच मार्ग व पुल का निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कलेक्टर श्री ऋषि गर्ग से चर्चा की और मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के तहत जनसमस्याओं के आवेदनों के निराकरण की जानकारी ली। उन्होंने कलेक्टर श्री गर्ग को निर्देश दिए कि जन समस्याओं के निराकरण को सर्वाेच्च प्राथमिकता दें। इस अवसर पर संभागायुक्त भोपाल संभाग श्री मालसिंह व कलेक्टर सीहोर श्री प्रवीण सिंह सहित सीहोर जिले के अन्य अधिकारी भी मौजूद थे। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग श्री सुभाष पाटिल को निर्देश दिए कि दिसम्बर माह के अंत तक पहुँच मार्ग का निर्माण कार्य हर हाल में पूर्ण करें।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने इस अवसर पर कहा कि 5 जनवरी को पहुँच मार्ग और पुल का लोकार्पण किया जाएगा। उन्होंने मौके पर उपस्थित ग्रामीणों की समस्याएं भी सुनी और उनके निराकरण के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया। उल्लेखनीय है कि छोटी छिपानेर से नर्मदा नदी पुल तक 6.41 करोड़ रुपए लागत से 3 किलोमीटर लंबा पहुँच मार्ग निर्मित किया जा रहा है। कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग श्री पाटिल ने बताया कि इस मार्ग का निर्माण इसी दिसम्बर माह के अंत तक पूर्ण कर लिया जाएगा। इस मार्ग के बन जाने से हरदा से भोपाल की दूरी लगभग 35 किलोमीटर कम हो जाएगी। जिससे हरदा जिले के निवासियों को काफी सुविधा होगी। हरदा और सीहोर जिले की सीमा पर 38.66 करोड़ रुपये लागत से 840 मीटर लंबा पुल लोक निर्माण विभाग द्वारा निर्मित किया जा चुका है। इस पहुँच मार्ग के बन जाने से इस पुल का उपयोग प्रारंभ हो जाएगा।

RELATED ARTICLES

ADVERTISMENT

Most Popular