Saturday, November 8, 2025
spot_img
Homeराज्यसरपंचों का एक दिवसीय राज्य स्तरीय उन्मुखीकरण प्रशिक्षण सह-सम्मेलन 7 दिसंबर को

सरपंचों का एक दिवसीय राज्य स्तरीय उन्मुखीकरण प्रशिक्षण सह-सम्मेलन 7 दिसंबर को

राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान के अंतर्गत प्रदेश की सभी ग्राम पंचायतों के सरपंचो के लिए 7 दिसंबर 2022 को जम्बूरी मैदान भोपाल में एक दिवसीय उन्नमुखीकरण प्रशिक्षण सह-सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान प्रतिभागी सरपंचगणों के साथ चर्चा करेंगे।

कलेक्टर श्री अविनाश लवानिया ने कार्यक्रम की व्यवस्थाओं के लिए आदेश जारी किए हैं जिसमें आयुक्त नगर पालिक निगम को कार्यक्रम स्थल पर साफ-सफाई एवं अग्निशमन वाहनों की तैनाती और अन्य आवश्यक समुचित व्यवस्थाएं, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत संपूर्ण कार्यक्रम के नोडल अधिकारी, पुलिस उपायुक्त जोन-2 आवश्यक सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था, पुलिस उपायुक्त यातायात आवागमन के मार्गों को यातायात व्यवस्था का सुचारू संचालन एवं पार्किंग व्यवस्था, क्षेत्रीय परिवाहन अधिकारी परिवहन से संबंधित आवश्यक समुचित व्यवस्था, अधीक्षण यंत्री शहर मध्यक्षेत्र विद्युत कंपनी कार्यक्रम के दौरान पर्याव्त विद्युत प्रवाह एवं वैकल्पिक व्यवस्था, मुख्य स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी/सिविल सर्जन जय प्रकाश चिकित्सालय आकस्मिक चिकित्सा एवं एंबुलेंस व्यवस्था, कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण कार्यक्रम स्थल पर मंच की व्यवस्था एवं बैरिकेटिंग एवं अनुविभागीय अधिकारी गोविंदपुरा संपूर्ण कार्यक्रम के प्रभारी रहेंगे। कलेक्टर श्री लवानिया ने आवश्यक समन्वय व्यवस्था एवं प्राथमिकता के आधार पर व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

RELATED ARTICLES

ADVERTISMENT

Most Popular