Friday, October 17, 2025
spot_img
Homeविदिशाडेंगू जागरूकता रथ का समापन, लार्वा सर्वे अभियान निरंतर जारी

डेंगू जागरूकता रथ का समापन, लार्वा सर्वे अभियान निरंतर जारी

विदिशा : गुरूवार, जुलाई 31, 2025,

कलेक्टर श्री अंशुल गुप्ता के निर्देशन में जिला मलेरिया अधिकारी, स्वास्थ्य विभाग और ऊषा कार्यकर्ता दल के द्वारा विदिशा शहरी क्षेत्र, कुरवाई, लटेरी एवं सिरोंज के ग्रामीण क्षेत्रों में सघन लार्वा सर्वे, आईईसी गतिविधि, डेंगू जागरूकता रथ से प्रचार-प्रसार, फॉगिंग दल के द्वारा कीटनाशक दवा का छिड़काव किया गया। मलेरिया टीम के द्वारा 2318 घरों का सघन लार्वा सर्वे किया गया, जिसमें 18 घरों में लार्वा पाया गया। कीटनाशक दवा के द्वारा नष्ट कराया गया। गुरूवार को डेंगू निरोधक माह जुलाई के समापन के अवसर पर डेंगू जागरूकता रथ का समापन प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र अहमदपुर में किया गया जिसमें स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहे।

जनसमुदाय से अपील की गई है कि वह अपने घर के सभी पानी के कंटेनर, कूलर, फ्रिज ,टांके टंकिया, टायर को प्रति सप्ताह जांच लें की एडीज मच्छर के लार्वा तो नहीं पनप रहे व खाली कर सफाई कर दें।

पानी के बड़े कंटेनर जिनकी सफाई व ढांकना संभव न हो तो उनमें मीठा तेल प्रति सप्ताह डालें।

मच्छरों के काटने से स्वयं बचाव करें, पूरे शरीर ढंकने वाले कपड़े पहने, दिन के समय बच्चों व वृद्धों को मच्छरदानी के अंदर सोने की सलाह दी जाए, मॉस्किटो कॉइल का उपयोग करें, शाम के समय नीम की पत्तियों का धुआं करें।

तेज बुखार, आंखों के पीछे दर्द, शरीर पर चकत्ते, मांसपेशियों में दर्द, जोड़ो में दर्द, नाक व मसूड़ों से रक्तस्राव होने पर तुरंत चिकित्सक से संपर्क कर डेंगू की जांच जिला चिकित्सालय विदिशा या अटल बिहारी वाजपेयी मेडीकल कालेज में डेंगू एलिसा टेस्ट निःशुल्क कराएं। इस प्रकार जिले में डेंगू के संचरण के प्रसार को समाप्त या कम करने में सहयोग करें।

RELATED ARTICLES

ADVERTISMENT

Most Popular