बाग-बगीचे एवं फायर सेफ्टी की समीक्षा बैठक संपन्न
भोपाल : शुक्रवार, मई 23, 2025,
संभागायुक्त श्री संजीव सिंह ने अधिकारियों को जन भागीदारी से भोपाल नगरीय क्षेत्रों में वृक्षारोपण कर अंकुर उपवन बनाने के निर्देश दिए हैं। श्री सिंह ने वृक्षारोपण की कार्य योजना तैयार करने के निर्देश भी दिए। संभागायुक्त श्री सिंह ने नगर निगम को फायर सेफ्टी के लिए सभी संस्थानों में फायर एनओसी की जांच करने के निर्देश दिए। संभागायुक्त श्री सिंह ने शुक्रवार को आयुक्त कार्यालय कक्ष में बाग-बगीचे एवं फायर सेफ्टी की समीक्षा बैठक में यह निर्देश दिए।
बैठक में आयुक्त नगर निगम श्री हरेन्द्र नारायण, सीईओ बीडीए श्री श्यामवीर सिंह, संयुक्त आयुक्त श्री विनोद यादव एवं संबंधित विभाग के अधिकारीगण उपस्थित थे। संभागायुक्त श्री सिंह ने वृक्षोरापण पश्चात पौधों के जीवित रहने का प्रतिशत एवं भौतिक सत्यापन एवं बाग-बगीचों की जीआईएस मैपिंग कर जानकारी सम्मिलित करने के निर्देश दिए।
संभागायुक्त श्री सिंह ने नगर निगम अधिकारियों को जून माह में फायर सेफ्टी ऑडिट कराने के निर्देश दिए। उन्होंने यह भी कहा कि आवश्यकतानुसार स्वत: संज्ञान लेकर कार्यवाही करें तथा संबंधित पक्षों को अग्नि एनओसी प्रमाण पत्र के नवीनीकरण कराने के संबंध में नोटिस जारी करें।