Wednesday, October 15, 2025
spot_img
Homeजनसम्पर्क समाचारमुख्यमंत्री डॉ यादव ने कृषि यंत्रों की सराहना की एवं विस्तार से...

मुख्यमंत्री डॉ यादव ने कृषि यंत्रों की सराहना की एवं विस्तार से जानकारी ली

सागर : (प्रतीक पवार): शनिवार, मार्च 1, 2025,

कृषि विभाग एवं कृषि विज्ञान केंद्र देवरी द्वारा लगाए गए स्टॉल पर विभिन्न प्रकार की फेनोमेन प्रपंच, लाइट ट्रैप की कार्य विधि तथा इसके द्वारा कीड़ों की निगरानी और नियंत्रण के बारे में बताया गया। जवाहरलाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय द्वारा सोयाबीन की नई किस्म जे0एस0 2212, जे0एस0 2216 जे0एस0 2303 के बारे में बताया।

किसान सम्मेलन के अवसर पर रहस मेला गढ़ाकोटा में कृषि आधारित प्रदर्शनी का अवलोकन मुख्यमंत्री  डॉ. यादव, कृषि मंत्री एवं श्री गोपाल भार्गव पूर्व मंत्री एवं विधायक रहली ने किया। कृषि विभाग एवं कृषि विज्ञान केंद्र देवरी द्वारा लगाए गए स्टॉल पर विभिन्न प्रकार की फेनोमेन प्रपंच, लाइट ट्रैप की कार्य विधि तथा इसके द्वारा कीड़ों की निगरानी और नियंत्रण के बारे में बताया गया ।

जवाहरलाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय द्वारा सोयाबीन की नई किस्म जे0एस0 2212, जे0एस0 2216 जे0एस0 2303 के बारे में बताया।इफको द्वारा ड्रोन एवं नैनो यूरिया व नैनो डी0ए0पी0 उपयोग व जिले में प्रगति की जानकारी  मुख्यमंत्री को दी गई। उद्यानकी विभाग ने हाइड्रोपोनिक्स तकनीकी के बारे में अवगत कराया । साथ ही प्रधानमंत्री सूक्ष्म खादय उन्नयन योजना के अंतर्गत स्थापित इकाइयों की उत्पादन टमाटर केचप, अचार तथा तिलहनी फसलों के प्रशंसकरण की जानकारी माननीय मुख्यमंत्री जी को दी। एग्रीदूत किसानों को बुआई से कटाई तक की फसल प्रबंधन की जानकारी अत्याधुनिक तकनीक का इस्तेमाल करके उनके मोबाइल एप पर देता है।

RELATED ARTICLES

ADVERTISMENT

Most Popular