राजस्थान के सीकर जिले के रानोली कस्बे में तीन तलाक के मुद्दे पर आयोजित भाजपा के थैंक यू मोदी कार्यक्रम में जमकर बवाल हो गया। कार्यक्रम में मुस्लिम महिलाओं के पहुंचने पर सैंकड़ो लोगों ने हंगामा कर दिया। कुर्सियां फैंकते हुए उन्होंने कार्यक्रम के पोस्टर फाड़ दिये। उनका आरोप था कि भाजपा नेताओं ने स्वरोजगार के लिये सिलाई मशीन बांटने के नाम पर मुस्लिम महिलाओं को धोखे से कार्यक्रम में बुलाया है। कार्यक्रम में प्रदेश संगठन मंत्री मधु कुमावत मौके पर पहुंची तो उनके खिलाफ भी आक्रोश जताया। सूचना पर रानोली थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कुमावत को सुरक्षा घेरे में बाहर निकाला। मामले में कुमावत ने घटनाक्रम को कांग्रेस की साजिश करार दिया है। प्रदर्शनकारियों पर कार्यक्रम में पहुंची महिलाओं व भाजपा कार्यकर्ताओं को जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए रानोली थाने में मुकदमा भी दर्ज करवाया है।