Sunday, October 19, 2025
spot_img
Homeमध्यप्रदेशकार से भिड़ंत में एक ही परिवार के चार लोगों की मौत,नशे...

कार से भिड़ंत में एक ही परिवार के चार लोगों की मौत,नशे में ट्रक चला रहा था ड्राइवर,

मध्य प्रदेश के सागर जिले में रविवार को एक कार एवं ट्रक की भिड़ंत में कार में सवार एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने इसकी जानकारी दी।राहतगढ़ पुलिस थाना प्रभारी आनंद राज ने बताया कि यह हादसा सागर जिला मुख्यालय से करीब 40 किलोमीटर दूर सागर-भोपाल मार्ग पर राहतगढ़ के बेरखेड़ी गांव के पास सुबह करीब 11 बजे हुई। उन्होंने कहा कि मृतकों की पहचान मोहित शुक्ला (38), उसकी पत्नी रक्षा शुक्ला (36), उनकी दो बेटियां लावण्या शुक्ला (11) व मान्या शुक्ला (7) के रूप में हुई है। उन्होंने कहा कि ये सभी हरदा के रहने वाले थे। राज ने बताया कि इस हादसे में कार चला रहा पंकज शुक्ला (50) नामक शख्स गंभीर रूप से घायल भी हुआ है, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने कहा कि हादसे के वक्त ये लोग हरदा से कानपुर पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे। राज ने बताया कि पुलिस ने ट्रक जब्त कर लिया है व ट्रक चालक को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। उन्होंने कहा कि प्रथम दृष्टया पाया गया कि घटना के वक्त ट्रक चालक नशे में था।

RELATED ARTICLES

ADVERTISMENT

Most Popular