Wednesday, October 22, 2025
spot_img
HomeभारतIAS अफसर के सामने सैनिटरी पैड मांगने वाली लड़की को मिला एड...

IAS अफसर के सामने सैनिटरी पैड मांगने वाली लड़की को मिला एड का ऑफर,

बिहार में आईएएस अफसर हरजोत कौर से सार्वजनिक मंच में सैनिटरी पैड मांगकर सुर्खियों में आ चुकी रिया कुमारी को एक सैनिटरी पैड कंपनी से विज्ञापन मीडिया रिपोर्ट्स हैं कि पटना के कमला नेहरू नगर की रहने वाली रिया को एक सैनिटरी पैड कंपनी से कंपनी का कमर्शियल विज्ञापन करने का ऑफर मिला है। रिया ने कहा कि कंपनी ने उन्हें एक साल के लिए सैनिटरी पैड मुहैया कराने का वादा किया है। इसने उसे कंपनी के कमर्शियल एड में शामिल होने का प्रस्ताव देने के अलावा ग्रेजुएशन तक पढ़ाई का खर्च वहन करने का भी आश्वासन दिया है।रिया ने पीरियड्स के बारे में खुलकर बात करने की जरूरत पर जोर दिया। रिया ने कहा, “पहले लोग इस पर खुलकर चर्चा नहीं करते थे, लेकिन अब हम घर-घर जाकर लोगों को इसके बारे में जागरूक करेंगे और उन्हें समझाएंगे कि पीरियड को छुपाया नहीं जा सकता लेकिन सैनिटरी पैड से इसे दूर किया जा सकता है।”का ऑफर मिला है। ग्रेजुएशन तक उनकी पढ़ाई का खर्च भी कंपनी उठाएगी। बिहार में बुधवार को एक कार्यक्रम में स्कूली छात्राओं ने सैनिटरी पैड मुफ्त में उपलब्ध कराने की मांग की। इस पर बिहार महिला विकास निगम की प्रबंध निदेशक हरजोत कौर ने कहा, ‘आज आप सैनिटरी पैड मांग रहे हैं, कल कंडोम मांगोगे। 

RELATED ARTICLES

ADVERTISMENT

Most Popular