Tuesday, October 21, 2025
spot_img
Homeमध्यप्रदेशसीएम जन सेवा अभियान से हितग्राहियों को किया जा रहा लाभान्वित

सीएम जन सेवा अभियान से हितग्राहियों को किया जा रहा लाभान्वित

छिंदवाड़ा-मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक पवन सहगल एवं विकासखंड समन्वयक भवानी कुमरे के कुशल मार्गदर्शन में तथा परामर्शदाता कैलाश सोनेवार व सेक्टर समन्वयक जितेन्द्र साहू की प्रेरणा से ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति सदस्यों एवं सीएमसीएलडीपी के मेंटर दिनेश नारेकर, छात्रा पूनम डंढ़ारे,उमेश चौधरी,जगन्नाथ नांदेकर द्वारा ग्राम लहगडुआ,गढ़मऊ,खुनाझिर कलाँ मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान में हितधारकों,वंचितो को लाभ दिलाने में सहयोग किया। आयुष्मान कार्ड के शेष रहे 74 लाभार्थी से समिति के सदस्य संपर्क कर रहे है। जन सेवा अभियान में पर्यवेक्षक जया दुबे,पटवारी आशीष सक्सेना एवं ग्राम पंचायतों के सचिव,ग्राम रोजगार सहायक एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ता का सक्रिय योगदान रहा।

RELATED ARTICLES

ADVERTISMENT

Most Popular