Wednesday, October 15, 2025
spot_img
Homeऑटोमहिंद्रा वापस बुला रही XUV700 और Thar, गाड़ियों में आई ये खराबी

महिंद्रा वापस बुला रही XUV700 और Thar, गाड़ियों में आई ये खराबी

महिंद्रा एक्सयूवी700 और थार दोनों को टर्बोचार्जर में समस्या आने के बाद वापस बुला रही है। हालांकि यह पहली बार नहीं है जब XUV700 को रिकॉल किया जा रहा है। एक रिपोर्ट में इसकी जानकारी दी गई है। इस ताजा रिकॉल से ग्राहकों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।

महिंद्रा एक्सयूवी700 पेट्रोल वेरिएंट को इसके जीवीवी वेंट पाइप और टी-ब्लॉक कनेक्टर इंस्टॉलेशन को टेस्ट करने के लिए वापस बुलाया गया है। लाइफस्टाइल ऑफ-रोडर Thar की बात करें तो इसके डीजल वेरिएंट्स में एक्सयूवी700 की तरह ही टर्बो एक्ट्यूएटर इश्यू होने की बात सामने आ रही है।

कंपनी डीजल और पेट्रोल दोनों वैरिएंट पर टाइमिंग बेल्ट और ऑटो-टेंशनर्स को बदल रही है। हालांकि कंपनी ने सभी XUV700s और Thar को इस रिकॉल में शामिल नहीं किया है। इस रिकॉल में कितनी गाड़ियों को वापस बुलाया गया है यह भी अभी सामने नहीं आया है। हालांकि, ग्राहक महिंद्रा की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ‘सर्विस-एक्शन’ सेक्शन में यह चैक कर सकते है कि उनकी गाड़ी इस रिकॉल से प्रभावित हुई है या नहीं।

महिंद्रा ने हाल ही में एक्सयूवी700 और थार की कीमतों में बढ़ोतरी भी की है। एक्सयूवी700 अब 37000 और थार 28000 रुपये तक महंगी हो गई है। इन दोनों SUVs में एक 2.2L टर्बो-डीजल इंजन और एक 2.0L टर्बो-पेट्रोल इंजन दिया गया हैं।

RELATED ARTICLES

ADVERTISMENT

Most Popular