छिंदवाड़ा-गोंडवाना पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष मोनिका बट्टी जी से उनके निवास में बजरंग दल के जिला संयोजक शैलेष यदुवंशी जी अपनी टीम के साथ भेंट वार्ता किये। आदिवासी बाहुल्य क्षेत्रों में ईसाई मिशनरी के नेतृत्व में आदिवासी भाइयों का तेजी से धर्मान्तरण चल रहा है, इस विषय मे विस्तार से चर्चा की गई । वे क्षेत्र को चिन्हित किया गया। जहाँ जल्द ही विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल गोंडवाना पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष मोनिका बट्टी जी के साथ प्रवास करेंगे और आदिवासी भाइयों से चर्चा की जाएगी। उन्हें ईसाई मिशनरी धर्मांतरण के संबंध में जानकारी दी जाएगी । जो सनातनी भाई अज्ञानताबस ईसाई मिशनरी के चुंगल में आ गए है उनकी घर वापसी संगठन के माध्यम से की जायेगी और जो ईसाई मिशनरी को बढ़ावा दे रहे है उन पर प्रशासनिक रूप से कार्यवाही करवायेंगे । इस पूरी चर्चा में बजरंग दल जिला संयोजक शैलेष यदुवंशी,गोलू सूर्यवंशी,विहिप महानगर अध्यक्ष विनोद कोल्हे, नगर सह मंत्री आकाश कहार पिल्लू, जिला विद्यार्थी प्रमुख नीलेश चंद्रवंशी, जिला गोरक्षा प्रमुख अकाश पवार, नगर गोरक्षा प्रमुख सोनू कहार के साथ बजरंग दल संगठन के कार्यकर्ता रहे मौजूद।