मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में कांग्रेस विधायक पीसी शर्मा, पार्षद गुड्डू चौहान समेत कई अन्य समर्थकों पर शासकीय में बाधा पहुंचाने का मामला दर्ज हुआ है। आरोप है कि मंगलवार दोपहर भोपाल की लिंक रोड एक स्थित उद्यान विभाग में झुग्गियों हटाने पहुंचे नगर निगम के अतिक्रमण अमले का ट्रक लेकर कांग्रेस नेता भाग गए थे।
दरअसल यह मामला भोपाल के टीटी नगर थाने क्षेत्र का है। जहां कांग्रेस विधायक पीसी शर्मा, पार्षद गुड्डू चौहान, शबिस्ता जकी और कई अन्य कार्यकर्ताओं पर शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाने का मामला दर्ज हुआ है। मंगलवार को उद्यान विभाग में झुग्गियों हटाने पहुंचे नगर निगम अमले को देख कांग्रेस नेताओं ने जमकर हंगामा किया।
वहीं कार्रवाई रोकने के लिए कांग्रेस पार्षद गुड्डू चौहान नगर निगम के अमले का ट्रक लेकर भाग गए। और इसके चलते नगर निगम का अहमला कार्रवाई नहीं कर पाया था। जिसके बाद इस मामले में टीटी नगर पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है।
इसे लेकर पुलिस के अनुसार मंगलवार दोपहर अतिक्रमण अमला लिंक रोड नंबर एक के पास पहुंचा। यहां 40 आदिवासी परिवार सरकारी जमीन पर लंबे समय से अपनी झुग्गी बनाकर रह रहें हैं। नगर निगम की कार्रवाई शुरू करने के समय ही कांग्रेस विधायक पीसी शर्मा, पार्षद गुड्डू चौहान, पूर्व पार्षद मोनू सक्सेना पहुंच गए।कांग्रेस नेताओं ने निगम अमले की कार्रवाई रोकने और लौटने के लिए कहा लेकिन अमले ने लौटने से इंकार कर दिया। इसके बाद पार्षद गुड्डू चौहान अधिकारियों के सामने अतिक्रमण अमले का ट्रक लेकर चले भाग गए। जिसके चलते नगर निगम का अमला कार्रवाई नहीं कर पाया। इस दौरान पार्षद गुड्डू चौहान ने कहा कि मैंने ट्रक घटना स्थल से दूर ले जाकर खड़ा कर दिया। ताकि निगम का अमला गरीबों के मकान नहीं तोड़े। यदि हमारे खिलाफ केस दर्ज किया है तो करें। हम जनता की आवाज सड़क पर उतरकर ही उठाएंगे। और उन्हें न्याय दिलाने के लिए हर सार्थक प्रयास करेंगे।