लोकप्रिय कैब बुकिंग प्लेटफॉर्म Uber हैक होने का मामला सामने आया है और पता चला है कि 18 साल का किशोर इस हैक के लिए जिम्मेदार है। हैकर की मांग है कि कंपनी अपने ड्राइवर्स को बेहतर भुगतान करे।
कंपनी ने खुद कन्फर्म की हैकिंग की बात
ऊबर के प्रवक्ता ने इस मामले को लेकर ट्विटर पर लिखा, “हम साइबर सुरक्षा से जुड़े एक मामले का सामना कर रहे हैं। हम कानूनी एजेंसियों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं और इस बारे में ज्यादा जानकारी सामने आने के बाद हम अपडेट्स शेयर करेंगे।” हालांकि, ऊबर ऐप के काम करने का तरीका या सेवाओं के प्रभावित होने के कोई मामले सामने नहीं आए हैं।
हैकर ने कमजोर सिक्योरिटी को बताया जिम्मेदार
न्यू यॉर्क टाइम्स के एक रिपोर्टर की मानें तो हैकर ने उससे बात की और कहा कि उसकी उम्र केवल 18 साल है। हैकर का दावा है कि उसके पास ऊबर सिस्टम्स के एडमिन अकाउंट्स का ऐक्सेस है और इसकी सुरक्षा कमजोर होने के चलते उसके लिए हैकिंग करना बेहद आसान रहा। हैकर का दावा है कि उसने ऊबर कर्मचारी को फंसाकर लॉगिन डीटेल्स की चोरी की और सिस्टम हैक किया।
ऊबर कर्मचारी ने हैकर को बताया पासवर्ड
हैकर की मानें तो उसने मौजूदा ऊबर कर्मचारी को मेसेज भेजकर पासवर्ड की मांग की और अपनी पहचान IT कर्मचारी के तौर पर पेश की। पासवर्ड मिलते ही हैकर हो ऊबर के सिस्टम का ऐक्सेस मिल गया। हैकर की मांग है कि कंपनी अपने ड्राइवर्स को अच्छा भुगतान करे। सामने आया है कि हैकर के पास ‘क्रिटिकल ऊबर IT सिस्टम्स’ का ऐक्सेस है। कंपनी जल्द से जल्द इस मामले को निपटाना चाहती है।