Thursday, October 30, 2025
spot_img
Homeराज्यआतंकी साजिश मामले में NIA ने जम्मू-कश्मीर में 12 जगहों पर की...

आतंकी साजिश मामले में NIA ने जम्मू-कश्मीर में 12 जगहों पर की छापेमारी, इन इलाकों में ली गई तलाशी

 राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने मंगलवार को जम्मू-कश्मीर में 12 स्थानों पर छापेमारी कर तलाशी अभियान चलाया। एनआईए ने पिछले साल जून में मामला दर्ज किया था। राष्ट्रीय जांच एजेंसी का उद्देश्य आतंकवादी और विध्वंसक गतिविधियों को अंजाम देने के लिए आपराधिक साजिश का पता लगाना है।

बता दें कि ओवरग्राउंड वर्कर्स (OWG)  की ओर से रची गई आतंकवादी और विध्वंसक गतिविधियों को अंजाम देने के लिए आपराधिक साजिश रचने के मामले में पिछले साल मामला दर्ज किया गया था। इसी सिलसिले में NIA की कई टीमों ने केंद्र शासित प्रदेश और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के सुरक्षाकर्मियों के साथ मिलकर संदिग्धों और ओडब्ल्यूजी के परिसरों की तलाशी ली।

पिछले साल 23 दिसंबर को NIA ने जम्मू-कश्मीर में कई स्थानों पर तलाशी ली थी, जो इस इनपुट के आधार पर दर्ज किया गया था कि तत्कालीन राज्य में विभिन्न प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन आतंकवादी गतिविधियों को फैला रहे हैं। एजेंसी ने इसके बाद कुलगाम, पुलवामा, अनंतनाग, सोपोर और जम्मू जिलों में स्थानों की तलाशी ली थी।

यह मामला अपने पाकिस्तानी कमांडरों और संचालकों के इशारे पर विभिन्न प्रतिबंधित संगठनों और उनके सहयोगियों और ऑफ-शूट्स के कैडरों और ओजीडब्ल्यू द्वारा रची गई आतंकवादी और विध्वंसक गतिविधियों को अंजाम देने की आपराधिक साजिश से संबंधित है।

एनआईए ने पिछले साल 21 जून को स्वत: संज्ञान लेते हुए मामला दर्ज किया था। पिछले साल चलाए गए तलाशी अभियान में आतंकवाद-रोधी एजेंसी ने संदिग्धों के परिसरों से विभिन्न आपत्तिजनक सामग्री जैसे डिजिटल डिवाइस, सिम कार्ड और डिजिटल स्टोरेज डिवाइस जब्त किए थे।

RELATED ARTICLES

ADVERTISMENT

Most Popular