आम आदमी पार्टी (आप) के गुजरात अध्यक्ष गोपाल इटालिया की मुश्किलें बढ़ गई हैं। द्वारका में आप संयोजक अरविंद केजरीवाल की तारीफ करते हुए भगवान श्रीकृष्ण पर टिप्पणी को लेकर इटालिया के खिलाफ केस दर्ज हो गया है। उन पर धार्मिक भावनाएं आहत करने का आरोप लगा है। इटालिया के खिलाफ भावनगर के उमराला तालुका पुलिस थाने में केस दर्ज किया गया है। अहीर समाज के अमितभाई डांगर की ओर से की गई शिकायत पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है।
पिछले दिनों अरविंद केजरीवाल के द्वारका दौरे के दौरान एक जनसभा में गोपाल इटालिया ने की जुबान फिसल गई थी। उन्होंने केजरीवाल की तारीफ करते हुए गीता के श्लोक ‘यदा यदा ही धर्मस्य’ का जिक्र करते हुए कहा, ”अरविंद केजरीवाल अर्जुन की तरह भगवान कृष्ण और बीजेपी के राक्षसों से बचाने के लिए आ गए हैं।” इटालिया के भाषण का यह अंस सोशल मीडिया पर भी जमकर वायरल हो रहा है। कई लोग उन पर भगवान के अपमान का आरोप लगा रहे हैं।
उमराला पुलिस थाने में रविवार रात गोपाल इटालिया के खिलाफ आईपीसी की धारा 295ए और 298 के तहत केस दर्ज किया गया है। इटालिया पर दो दिन पहले सूरत में भी केस दर्ज किया गया था। यह केस बीजेपी नेताओं के खिलाफ की गई टिप्पणी को लेकर दर्ज हुआ था। उन्होंने गुजरात के गृहमंत्री हर्ष सांघवी को ड्रग सांघवी कहा था तो बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सीआर पाटिल को शराब तस्कर कहा था। शुक्रवार और शनिवार को केजरीवाल गुजरात दौरे पर थे। इस दौरान उन्होंने कई चुनावी कार्यक्रम में शिरकत की।