Friday, October 24, 2025
spot_img
HomeकारोबारPPF खाताधारकों के लिए भारतीय डाक दे रहा बड़ी सुविधा, घर बैठे...

PPF खाताधारकों के लिए भारतीय डाक दे रहा बड़ी सुविधा, घर बैठे कर सकेंगे ये काम

अगर आप भारतीय डाक के PPF खाताधारक हैं तो आपके लिए एक अच्छी खबर है। दरअसल, भारतीय डाक ने ‘पोस्ट ऑफिस सेविंग बैंक अकाउंट’ (POSB) ई-बैंकिंग प्लेटफॉर्म में PPF खाता खोलने और बंद करने की सेवा को लागू कर दिया है। इससे ई-बैंकिंग सुविधा का लाभ उठाने वाले डाकघर उपभोक्ता अपने पीपीएफ खाते को ऑनलाइन खोल और बंद कर सकते है।

भारतीय डाक की ओर से ट्विटर पर इसकी जानकारी देते हुए कहा गया है कि अधिक जानकारी के लिए-https://ebanking.indiapost.gov.in लिंक या अपने नजदीकी डाकघर से संपर्क करें।

क्या है PPF खाता: PPF या पब्लिक प्रोविडेंट फंड भारत का लोकप्रिय स्मॉल सेविंग स्कीम है। इस स्कीम के तहत आप सिर्फ 500 रुपये से भी निवेश शुरू कर सकते हैं। वहीं, यह टैक्स सेविंग स्कीम है। इसके अलावा सरकार की ओर से 7.10 फीसदी की दर से ब्याज दिया जाता है। कैसे होती है ब्याज की गणना: पीपीएफ ब्याज की गणना मासिक आधार पर की जाती है लेकिन सालाना गणना चक्रवृद्धि ब्याज पर होती है। निवेशक एक वित्तीय वर्ष में 1.5 लाख रुपये जमा कर सकते हैं। एक व्यक्ति सिर्फ एक ही पीपीएफ अकाउंट खोल सकता है और ज्वाइंट खाता खोलने की अनुमति नहीं है। अकाउंट खोलने के सातवें वर्ष से आंशिक पीपीएफ निकासी की अनुमति है।

RELATED ARTICLES

ADVERTISMENT

Most Popular