Wednesday, October 15, 2025
spot_img
Homeमध्यप्रदेशभोपाल में लगेगा शिक्षकों के लिए ट्रेनिंग कैम्प, सीएम शिवराज देंगे नियुक्ति...

भोपाल में लगेगा शिक्षकों के लिए ट्रेनिंग कैम्प, सीएम शिवराज देंगे नियुक्ति पत्र, चयनित शिक्षक संघ ने कसा तंज

मध्य प्रदेश में शिक्षक दिवस के एक दिन पूर्व पहली बार मिडिल और हाई स्कूल के शिक्षकों के ट्रेनिंग प्रोग्राम के लिए बुलाया गया हैं। जिला शिक्षा अधिकारियों ने इसके लिए शनिवार शाम तक भोपाल पहुंचने के निर्देश हैं। यहां इन सभी की ठहरने की व्यवस्था कर ली गई है। स्कूल शिक्षा विभाग 18 हजार से ज्यादा शिक्षकों को 4 सितंबर को एक दिन की ट्रेनिंग दी जाएगी। इस दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान चयनित शिक्षकों को नियुक्ति पत्र देंगे।

जानकारी के अनुसार अधिकारियों और शिक्षकों को रविवार सुबह 10.30 बजे भोपाल स्थित जंबूरी मैदान पहुंचने के निर्देश दिए हैं। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान दोपहर 12 बजे कार्यक्रम स्थल पर पहुंचेंगे। और यहां सांकेतिक तौर पर कुछ शिक्षकों को नियुक्ति पत्र देंगे।

दरअसल, सूबे की शिवराज सरकार ने सरकारी स्कूलों के लिए शिक्षक वर्ग-1 और शिक्षक वर्ग-2 के 30 हजार से ज्यादा पदों को भरने के लिए 2018 में नोटिफिकेशन जारी किया था। इसमें वर्ग-1 के लगभग 19 हजार से ज्यादा पद और वर्ग-2 के लगभग 11 हजार के पद थे। और इन पदों के लिए पात्रता परीक्षा 2019 में आयोजित की गई। जिसके रिजल्ट आने के बाद जनवरी 2020 से अप्रैल 2021 तक सभी चयनीत शिक्षकों के सत्यापन की भी प्रक्रिया पूरी कर ली गई।

इस कार्यक्रम की घोषणा के बाद चयनित शिक्षक संघ ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। एक पदाधिकारी ने कहा कि सभी नव नियुक्त शिक्षक हर तरह की बहानेबाजी त्याग कर भोपाल पहुंचने की कोशिश करें। मैं नहीं चाहता कि आप उन क्षणों के गवाह बनने से वंचित रह जाए जिन क्षणों में इतिहास लिखा जाने वाला है। उनकी तरफ से कुछ होगा वो अलग बात रहेगी लेकिन यदि आप अनुपस्थित होंगे तो आप को अपनी अनुपस्थिति ऐसे समय में बहुत ज्यादा खलेगी। इसलिए सकारात्मक होकर कार्यक्रम में शामिल हों।

उन्होंने कहा कि यकीन कीजिए कि इस तरह से हम सभी नौकरी के पूरे कार्यकाल में दोबारा इकठ्ठे नहीं हो पाएंगे। ये हमारे लिए बहुत बड़ी बात होनी चाहिए बाकी सभी जानते हैं। अपने बीच कुछ लोग ऐसे भी होंगे जिनको जबरदस्ती बेमन से घसीट कर लाया जा रहा होगा। कृपया ऐसा मत लगने दीजिए कि नौकरी उनके ऊपर अहसान है और वो नौकरी के ऊपर अपमान है। उन्होंने कहा कि खैर ऐसे लोगों की कमी मुझे संघर्ष के दिनों में नहीं खली तो अब क्या खाक खलेगी। बाकी तैयारी बहुत भव्य हैं और हमको तो बस मोदी जी की कमी खलेगी।

RELATED ARTICLES

ADVERTISMENT

Most Popular