Wednesday, October 29, 2025
spot_img
Homeमध्यप्रदेशभोपाल-पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए कृषि मंत्री पटेल ने कहा कि...

भोपाल-पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए कृषि मंत्री पटेल ने कहा कि चना मसूर सरसों का पंजीयन किसान 10 मार्च तक करा सकेंगे

किसान-कल्याण तथा कृषि विकास मंत्री कमल पटेल ने कहा है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में किसानों के हित में सभी निर्णय लिये जाते हैं। किसान पुत्र मुख्यमंत्री ने एक बार फिर किसान हित में निर्णय लेते हुए चना, मसूर, सरसों के पंजीयन की तारीख को 15 दिन बढ़ा दिया है।

कृषि मंत्री पटेल ने बताया कि किसान चना, मसूर, सरसों की उपज का पंजीयन पोर्टल पर 10 मार्च तक करा सकते हैं। पूर्व में पंजीयन की तारीख 25 फरवरी नियत की गई थी। मंत्री पटेल ने कहा कि जिन किसान भाइयों ने अभी तक पोर्टल पर पंजीयन नहीं कराया, उन्हें परेशान होने की आवश्यकता नहीं है। सभी किसान निर्धारित तिथि तक अपनी उपज का पंजीयन पोर्टल पर करा लें। उनकी उपज का एक-एक दाना समर्थन मूल्य पर खरीदा जायेगा।

RELATED ARTICLES

ADVERTISMENT

Most Popular