Tuesday, October 21, 2025
spot_img
Homeराज्यभाजपा संसदीय दल की बैठक आज

भाजपा संसदीय दल की बैठक आज

नई दिल्ली| भाजपा संसदीय दल की बैठक मंगलवार सुबह संसद भवन परिसर में होने जा रही है। इसमें भाजपा के दोनों सदनों के सदस्य मौजूद रहेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस बैठक में आगामी कार्यक्रमों के लिए सांसदों को कुछ दिशा निर्देश दे सकते हैं। बैठक में संसद के बजट सत्र के पहले चरण के बचे हुए दिनों की रणनीति पर चर्चा होने की संभावना है। बैठक में संसद में जारी गतिरोध और विपक्षी दलों के हमलों पर पलटवार करने की जवाबी रणनीति पर भी चर्चा हो सकती है।

हालांकि, सूत्रों की माने तो संसद में जारी गतिरोध के आज खत्म होने की संभावना है। अगर ऐसा हुआ, तो फिर राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर दोनों सदनों में चर्चा शुरू हो सकती है। इसे लेकर भी भाजपा संसदीय दल की बैठक में रणनीति पर बात हो सकती है।

RELATED ARTICLES

ADVERTISMENT

Most Popular