Wednesday, December 17, 2025
spot_img
Homeराज्यप्रदेश सरकार हर क्षेत्र में कर रही विकास के कार्य : मंत्री...

प्रदेश सरकार हर क्षेत्र में कर रही विकास के कार्य : मंत्री श्री वर्मा

राज्य सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने पर मुरैना में हुई प्रेसवार्ता

राजस्व मंत्री एवं मुरैना जिले के प्रभारी मंत्री श्री करण सिंह वर्मा ने कहा है कि मध्यप्रदेश सरकार प्रत्येक क्षेत्र में विकास के कार्य कर रही है। किसी भी क्षेत्र में कोई कमी नहीं छोड़ी गई है। यह बात सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने पर मध्यप्रदेश की उपलब्धियों की जानकारी देते हुए मंत्री श्री वर्मा ने मंगलवार को मुरैना के कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कही।

मंत्री श्री वर्मा ने बताया कि पिछले दो वर्षों में प्रदेश सरकार ने विकास कार्यों को नई गति प्रदान की है। मुरैना जिले के उद्योग विभाग में 576 करोड़ रुपये का निवेश प्राप्त हुआ हैजिससे 4 हजार 400 लोगों को रोजगार मिला है। कार्य पूर्ण होने पर लगभग 1500 लोगों को और रोजगार प्राप्त होगा। उन्होंने बताया कि किसानों को सरसों एवं बाजरा की अच्छी किस्म के 600 क्विंटल बीज उपलब्ध कराए जाएंगे। जिले में नया आयुर्वेद महाविद्यालय भवनएसडीएम भवन तथा तहसील भवन का निर्माण किया गया है। साथ ही 50 हजार किसानों को शून्य प्रतिशत ब्याज दर पर ऋण दिया गया है।

मंत्री श्री वर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश को सिकल सेल एनीमिया एवं टीबी मुक्त बनाने के लिए प्रभावी प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने निरोगी काया अभियानएयर एम्बुलेंस सेवाप्रत्येक जिला अस्पताल में शव वाहन की सुविधामातृ मृत्यु दर एवं शिशु मृत्यु दर में कमीप्रत्येक घर तक नल से जल की आपूर्तिसांदीपनि विद्यालय तथा पीएमश्री कॉलेज जैसी योजनाओं और सुविधाओं की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि प्रदेश में निवेश आकर्षित करने के लिए रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव एवं ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन किया भी गया है। इन आयोजनों से प्राप्त निवेश प्रस्तावों के माध्यम से मध्यप्रदेश में औद्योगिक विकास एवं अधोसंरचना को मजबूती मिल रही है।

इस अवसर पर महापौर श्रीमती शारदा सोलंकीजिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती आरती गुर्जरसमाजसेवी श्री कमलेश कुशवाहडॉ. योगेशपाल गुप्ताश्री अनिल गोयल सहित जिले प्रतिनिधि उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

ADVERTISMENT

Most Popular