राज्य सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने पर मुरैना में हुई प्रेसवार्ता
भोपाल : मंगलवार, दिसम्बर 16, 2025,
राजस्व मंत्री एवं मुरैना जिले के प्रभारी मंत्री श्री करण सिंह वर्मा ने कहा है कि मध्यप्रदेश सरकार प्रत्येक क्षेत्र में विकास के कार्य कर रही है। किसी भी क्षेत्र में कोई कमी नहीं छोड़ी गई है। यह बात सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने पर मध्यप्रदेश की उपलब्धियों की जानकारी देते हुए मंत्री श्री वर्मा ने मंगलवार को मुरैना के कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कही।
मंत्री श्री वर्मा ने बताया कि पिछले दो वर्षों में प्रदेश सरकार ने विकास कार्यों को नई गति प्रदान की है। मुरैना जिले के उद्योग विभाग में 576 करोड़ रुपये का निवेश प्राप्त हुआ है, जिससे 4 हजार 400 लोगों को रोजगार मिला है। कार्य पूर्ण होने पर लगभग 1500 लोगों को और रोजगार प्राप्त होगा। उन्होंने बताया कि किसानों को सरसों एवं बाजरा की अच्छी किस्म के 600 क्विंटल बीज उपलब्ध कराए जाएंगे। जिले में नया आयुर्वेद महाविद्यालय भवन, एसडीएम भवन तथा तहसील भवन का निर्माण किया गया है। साथ ही 50 हजार किसानों को शून्य प्रतिशत ब्याज दर पर ऋण दिया गया है।
मंत्री श्री वर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश को सिकल सेल एनीमिया एवं टीबी मुक्त बनाने के लिए प्रभावी प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने निरोगी काया अभियान, एयर एम्बुलेंस सेवा, प्रत्येक जिला अस्पताल में शव वाहन की सुविधा, मातृ मृत्यु दर एवं शिशु मृत्यु दर में कमी, प्रत्येक घर तक नल से जल की आपूर्ति, सांदीपनि विद्यालय तथा पीएमश्री कॉलेज जैसी योजनाओं और सुविधाओं की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि प्रदेश में निवेश आकर्षित करने के लिए रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव एवं ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन किया भी गया है। इन आयोजनों से प्राप्त निवेश प्रस्तावों के माध्यम से मध्यप्रदेश में औद्योगिक विकास एवं अधोसंरचना को मजबूती मिल रही है।
इस अवसर पर महापौर श्रीमती शारदा सोलंकी, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती आरती गुर्जर, समाजसेवी श्री कमलेश कुशवाह, डॉ. योगेशपाल गुप्ता, श्री अनिल गोयल सहित जिले प्रतिनिधि उपस्थित थे।




