राष्ट्रीय गीत ‘वंदे मातरम्’ के 150 वर्ष होने पर हुआ विशेष कार्यक्रम का आयोजन
भोपाल : शुक्रवार, नवम्बर 7, 2025
उच्च शिक्षा उत्कृष्टता संस्थान, भोपाल के भारतीय ज्ञान परंपरा प्रकोष्ठ द्वारा शुक्रवार को ‘वंदे मातरम्’ के 150 वर्ष पूरे होने पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सांदीपनि कक्ष में आयोजित कार्यक्रम में डॉ. अनीता देशपांडे ने विद्यार्थियों को ‘वंदे मातरम्’ गीत के इतिहास, महत्व तथा भावार्थ से अवगत कराया। भारतीय ज्ञान परंपरा प्रकोष्ठ की संयोजक डॉ. प्रज्ञा नायक ने ‘वंदे मातरम्’ गीत के विषय में विद्यार्थियों को विस्तार से जानकारी दी। संस्थान के प्रशासनिक अधिकारी डॉ. महेंद्र सिंघई ने अपने वक्तव्य में ‘देशभक्ति’ एवं ‘भारतीय संस्कृति’ के विषय में प्रेरक विचार व्यक्त किए। इस दौरान उच्च शिक्षा उत्कृष्टता संस्थान, भोपाल के संचालक डॉ. प्रज्ञेश कुमार अग्रवाल सहित बड़ी संख्या में संस्थान के अधिकारी, कर्मचारी व विद्यार्थी उपस्थित रहे।




