शौर्य स्मारक में होगा कार्यक्रम
150 कलाकार करेंगे वंदे मातरम् समवेत गायन, प्रदर्शनी का होगा आयोजन
मैराथन, पुलिस बैण्ड की होगी प्रस्तुति
भोपाल : गुरूवार, नवम्बर 6, 2025,
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव राष्ट्रगीत वंदे मातरम् की 150वीं वर्षगांठ पर शौर्य स्मारक में शुक्रवार 7 नवंबर सुबह 8:30 बजे ‘’वंदे मातरम् 150वाँ स्मरणोत्सव’’ का शुभारंभ करेंगे। इस अवसर पर शौर्य स्मारक से मैराथन का आयोजन प्रात: 8:30 तक किया जायेगा। इसके बाद मुख्य कार्यक्रम में पुलिस बैण्ड द्वारा राष्ट्रभक्ति गीतों की प्रस्तुति दी जाएगी। कार्यक्रम में सभी का प्रवेश निःशुल्क रहेगा।
कार्यक्रम में नई दिल्ली से प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया जाएगा। इसके बाद 150 कलाकारों द्वारा राष्ट्रगीत वंदे मातरम् का समवेत गायन होगा। इसके साथ ही परिसर में एक प्रदर्शनी का भी आयोजन किया जा रहा है, जिसमें वंदे मातरम् और स्वतंत्रता संग्राम से संबंधित चित्रों को प्रदर्शित किया जाएगा। भारत सरकार द्वारा राष्ट्रगीत की 150वीं वर्षगाठ को देश भर में 7 नवम्बर, 2025 से 7 नवम्बर, 2026 तक समारोहपूर्वक आयोजित किये जाने का निर्णय लिया गया है।




