Monday, November 3, 2025
spot_img
Homeजनसम्पर्क समाचारमंत्रालय में राष्ट्र-गीत "वंदे-मातरम्" एवं राष्ट्र-गान "जन-गण-मन" का हुआ सामूहिक गायन

मंत्रालय में राष्ट्र-गीत “वंदे-मातरम्” एवं राष्ट्र-गान “जन-गण-मन” का हुआ सामूहिक गायन

सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री श्री काश्यप हुए शामिल

नवम्बर माह के प्रथम शासकीय कार्य दिवस पर मंत्रालय परिसर के सरदार वल्लभ भाई पटेल उद्यान में राष्ट्र-गीत “वंदे-मातरम्” एवं राष्ट्र-गान “जन-गण-मन” का सामूहिक गायन हुआ।

इस अवसर पर पुलिस बैंड ने मधुर धुनें प्रस्तुत की। सामूहिक गायन में सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री श्री चैतन्य काश्यप, अपर मुख्य सचिव श्री अशोक बर्णवाल, श्री मनु श्रीवास्तव, श्री संजय कुमार शुक्ला, अपर मुख्य सचिव श्रीमती दीपाली रस्तोगी, प्रमुख सचिव श्री मनीष सिंह, सचिव श्री निशांत वरवड़े सहित सतपुड़ा-विंध्याचल भवन के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

ADVERTISMENT

Most Popular