Thursday, October 30, 2025
spot_img
Homeदुनियापाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में मुनीर की आर्मी पर हुआ अटैक, IED...

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में मुनीर की आर्मी पर हुआ अटैक, IED ब्लास्ट में कैप्टन सहित 6 सैनिकों की मौत

पेशावर: पाकिस्तान के उत्तर-पश्चिमी खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में एक बार फिर पकिस्तानी सेना को टारगेट करते हुए हमला किया गया है। यह हमला बुधवार को सुरक्षा बलों के एक काफिले को निशाना बनाकर किया गया था। हमला आईईडी विस्फोट के जरिए किया गया था जिसमें एक कैप्टन सहित कम से कम 6 पाकिस्तनी सैनिक मारे गए हैं। सेना की मीडिया शाखा इंटर सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (ISPR) ने इस हमले के बारे में जानकारी दी है।

सुरक्षा बलों ने शुरू किया तलाशी अभियान

पाकिस्तनी सेना के काफिले पर हमला अफगानिस्तान की सीमा से लगे अशांत कुर्रम कबायली जिले के सुल्तानी इलाके में हुआ है। इस हमले के बाद हुई गोलीबारी भी हुई है जिसमें सात आतंकवादी मारे गए है। आईईडी विस्फोट से भारी नुकसान भी हुआ है। सुरक्षा बलों ने इलाके की घेराबंदी करते हुए तलाशी अभियान शुरू कर दिया है।

पुलिस चौकी पर हुआ था हमला

बता दें कि, हाल ही में खैबर पख्तूनख्वा में एक पुलिस चौकी पर आतंकवादियों ने हमला किया था। इस हमले में एक पुलिसकर्मी की मौत हो गई थी और अर्धसैनिक बल का एक जवान घायल हो गया था। हमला कोहाट जिले के दर्रा आदम खेल में टोर चप्पूर पुलिस चौकी पर ये हमला रात के समय किया गया था।

पहले भी हुए हैं हमले

खैबर पख्तूनख्वा में सुरक्षा कर्मियों इससे पहले भी हमले होते रहे हैं। यहां आतंकी घटनाएं लगातार देखने को मिली हैं। हाल ही में अज्ञात बंदूकधारियों ने ‘फ्रंटियर कॉर्प्स’ के एक वाहन पर घात लगाकर हमला किया था। इस दौरान हुई गोलीबारी में एक सुरक्षाकर्मी की मौत हो गई थी जबकि एक अन्य घायल हो गया था। यह हमला बन्नू जिले में हुआ था जो उत्तर वजीरिस्तान से सटा हुआ है।

RELATED ARTICLES

ADVERTISMENT

Most Popular