भोपाल : शनिवार, अक्टूबर 18, 2025,
धनतेरस के अवसर पर करुणाधाम आश्रम में माता महालक्ष्मी की महाआरती और अभिषेक किया गया, जिसमें भारी संख्या में भक्त गण मौजूद रहे। आश्रम प्रमुख श्री सुदेश शांडिल्य महाराज ने कंदील शो और भव्य आतिशबाज़ी कार्यक्रम के साथ सीता राम जप के साथ धनतेरस का शुभारंभ कराया और महालक्ष्मी से विश्व उन्नति की कामना की।