भोपाल : बुधवार, सितम्बर 10, 2025,
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने महान स्वतंत्रता सेनानी, प्रखर राष्ट्रभक्त एवं देश के पूर्व गृह मंत्री, ‘भारत रत्न’ पंडित गोविंद वल्लभ पंत की जयंती पर स्मरण कर नमन किया है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि पं. गोविंद वल्लभ पंत के नेतृत्व में भारतीय भाषाओं के सम्मान-संवर्धन, लोकतंत्र की मजबूती और समाज के अंतिम व्यक्ति तक विकास पहुंचाने को लेकर उनकी प्रतिबद्धता आधुनिक भारत के निर्माण की आधारशिला बनी। उनका व्यक्तित्व और कृतित्व आज भी हम सबको प्रेरणा से भर देता है।