Tuesday, October 14, 2025
spot_img
Homeमध्यप्रदेशकलेक्टर ने औद्योगिक क्षेत्र कंजना का निरीक्षण किया

कलेक्टर ने औद्योगिक क्षेत्र कंजना का निरीक्षण किया

विदिशा : मंगलवार, सितम्बर 2, 2025,

कलेक्टर श्री अंशुल गुप्ता ने आज गंजबासोदा तहसील स्थित औद्योगिक क्षेत्र कंजना का भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने मैसर्स कल्पना बारबेड वायर, मैसर्स महेश्वरी दाल मिल एवं श्रीराम सेल्स डिस्पोजल कप-प्लेट इकाई का निरीक्षण कर उद्योगपतियों से उत्पादन प्रक्रिया, कच्चा माल, विपणन एवं जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र तथा बैंक से प्राप्त वित्तीय सहायता संबंधी जानकारी ली।

उद्योगपतियों द्वारा औद्योगिक क्षेत्र में आवंटित भू-खण्डों को बैंक में मॉर्टगेज कराने में आ रही समस्या से कलेक्टर  को अवगत कराया गया। इस पर उन्होंने एलडीएम एवं जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक को शीघ्र समाधान हेतु निर्देशित किया गया है।

औद्योगिक क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति की समस्या पर कलेक्टर श्री अंशुल गुप्ता ने जल निगम व उद्योग विभाग के अधिकारियों के साथ चर्चा की और शीघ्र जल प्रदाय सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही सड़कों, नालियों एवं स्ट्रीट लाइट की मरम्मत कार्य तथा अवैध उत्खनन पर रोक लगाने के लिए संबंधित विभागों को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश भी दिए।

निरीक्षण के दौरान जिला पंचायत सीईओ श्री ओपी सनोडिया एसडीएम श्री संतोष बिटौलिया  एलडीएम श्री भगवान सिंह बघेल महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक श्री ओपी श्रीवास्तव, तहसीलदार  जल निगम के इंजीनियर, क्षेत्रीय प्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र तथा औद्योगिक क्षेत्र के उद्योगपति उपस्थित रहे

RELATED ARTICLES

ADVERTISMENT

Most Popular