Wednesday, October 15, 2025
spot_img
Homeमध्यप्रदेशकलेक्टर ने बासौदा में आयोजित जिला स्तरीय जनसुनवाई में सुनी आमजनों की...

कलेक्टर ने बासौदा में आयोजित जिला स्तरीय जनसुनवाई में सुनी आमजनों की समस्याएं

75 आवेदनों में से 58 आवेदन निराकृत हुए

विदिशा : मंगलवार, सितम्बर 2, 2025,

कलेक्टर श्री अंशुल गुप्ता की उपस्थिति में आज जिला स्तरीय जनसुनवाई कार्यक्रम का आयोजन बासौदा तहसील कार्यालय के पटवारी सभागार में किया गया था। बासौदा में आयोजित जिला स्तरीय जनसुनवाई कार्यक्रम में 75 आवेदन पत्र प्राप्त हुए थे जिनमें से मौके पर 58 आवेदन निराकृत हुए। साथ ही साथ विदिशा जिला मुख्यालय पर पर भी जनसुनवाई हुई यहां संपन्न हुई जनसुनवाई कार्यक्रम में 154 आवेदनों में से मौके पर 47 आवेदन निराकृत हुए हैं।

कलेक्टर श्री गुप्ता के समक्ष बासौदा में आयोजित जनसुनवाई में विभिन्न आवेदनकों ने अपने-अपने आवेदन प्रस्तुत कर अपनी व्यक्तिगत व सार्वजनिक समस्याओं से अवगत कराया कलेक्टर द्वारा मौके पर ही संबंधित विभागों को निर्देशित कर समय सीमा में प्रकरणों का निराकरण करने की पहल करने के लिए अधिकारियों से कहा है।

बासौदा में आयोजित जिला स्तरीय जनसुनवाई के दौरान बासौदा के वार्ड नंबर 15 निवासी रमाबाई पत्नी खिलान सिंह ने वृद्धावस्था पेंशन शुरू कराए जाने संबंधी आवेदन प्रस्तुत किया। इसी प्रकार गांधी चैक गंजबासौदा निवासी सुबोध कुमार जैन ने अपने दस्तावेजों में त्रुटि सुधार खसरा नंबर दुरुस्तीकरण संबंधी आवेदन प्रस्तुत किया। वीर सिंह यादव गंजबासौदा ने भी खसरा में नाम दर्ज करने बाबत संबंधी आवेदन दिया। जनपद पंचायत बासौदा के ग्राम राजोदा निवासी श्री भूरा यादव पुत्र मोहन सिंह यादव ने प्रधानमंत्री आवास योजना की दूसरी किस्त एवं फोटो खींचने के लिए सहायक सचिव द्वारा रूपयों की मांग करने व नहीं देने पर अभद्र व्यवहार करने संबंधी शिकायत की। क्रांति कुशवाह ने नगर पालिका बासौदा से मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने संबंधी आवेदन दिया। बासौदा के वार्ड तीन निवासी श्री विवेक शर्मा ने समग्र परिवार आईडी में नाम हटवाने संबंधी आवेदन प्रस्तुत किया। बहलोट गांव के कल्याण सिंह दांगी ने गरीबी देखा सर्वे सूची में नाम सम्मिलित करने संबंधी आवेदन दिया। ग्राम आटासेमर के श्री शिवकुमार श्रीवास्तव ने कृषि भूमि पर दर्ज बंधक हटाए जाने। प्रार्थी आरती पत्नी कुशल सोलंकी ने आंगनबाड़ी प्रसूति किताब पर नाम गलत दर्ज किए जाने सहित अन्य आवेदकों ने भी आवेदन प्रस्तुत कर अपनी समस्याएं हल करने की बात कही। कलेक्टर श्री अंशुल गुप्ता ने इन सभी आवेदकों के आवेदन प्राप्त करने उपरांत संबंधित विभागों को प्रस्तुत कराए हैं और समय सीमा में इन आवेदनों का निराकरण कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं।

बासौदा में आयोजित जनसुनवाई के दौरान जिला पंचायत सीईओ श्री ओपी सनोडिया, एसडीएम श्री संतोष बाटोलिया, संयुक्त कलेक्टर सुश्री निकिता तिवारी, डिप्टी कलेक्टर श्री विनीत जैन सहित अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

 

आधार सुविधा केंद्र

 

बासौदा की जिला स्तरीय जनसुनवाई कार्यक्रम के दौरान पहुंचने वाले आवेदकों व आम नागरिकों की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए कलेक्टर श्री अंशुल गुप्ता की पहल पर आधार सुविधा केंद्र भी स्थापित किया गया था। यहां पर मंगलवार के दिन जनसुनवाई के साथ-साथ आवेदकों व उनके साथ आए आम नागरिकों ने आधार अपडेशन कराया है।

वृद्धों को कान की मशीन प्रदाय

 

बासौदा में आयोजित जनसुनवाई में कलेक्टर श्री अंशुल गुप्ता की पहल पर  वृद्ध हितग्राही श्रीमती भगवती बाई एवं श्री चंदन सिंह जी सामाजिक न्याय विभाग द्वारा कान की मशीन प्रदान की गई।

दोनों आवेदकों के द्वारा जनसुनवाई में पहुंचकर कलेक्टर श्री गुप्ता के समक्ष कान की मशीन मुहैया कराने की बात कही थी। दोनों आवेदकों की समस्या को ध्यानगत रखते हुए मौके पर ही हितग्राहियों को कान की मशीन प्रदान की गई है।

RELATED ARTICLES

ADVERTISMENT

Most Popular