Thursday, October 16, 2025
spot_img
Homeअशोकनगरशासकीय प्राथमिक विद्यालय कटाखेडा का निरीक्षण

शासकीय प्राथमिक विद्यालय कटाखेडा का निरीक्षण

कलेक्टर श्री आदित्य सिंह ने मुंगावली विकासखंड के शासकीय प्राथमिक विद्यालय कटाखेड़ा का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने बच्चों की स्कूल में दर्ज उपस्थिति पंजी का अवलोकन किया। इस दौरान शिक्षक द्वारा बताया गया कि स्कूल में बच्चों के लिए पीने के पानी, शौचालय, बच्चों को मध्यान्ह भोजन के लिए बर्तन, एवं स्कूल की मरम्मत कराई जाए। इस दौरान कलेक्‍टर ने संबंधित बीआरसी को आवश्यक कार्यवाही किए जाने के निर्देश दिए। ग्राम कटाखेड़ा आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण कलेक्टर श्री आदित्य सिंह ने ग्राम कटाखेड़ा आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण किया। उन्होंने वजन पंजी, हाईट पंजी का अवलोकन किया। आंगनबाड़ी द्वारा बताया गया कि महादेवी स्व सहायता समूह द्वारा बच्चों को नाश्ता एवं खाना नहीं दिया जाता। कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया। साथ ही आंगनवाड़ी कार्यकर्ता को निर्देशित किया कि ग्राम के कुपोषित बच्चों को एनआरसी में भर्ती कराया जाए। कटाखेडा की आदिवासी बस्‍ती पहुंचे कलेक्‍टर कलेक्‍टर श्री आदित्‍य सिंह ने ग्राम कटाखेडा की आदिवासी बस्‍ती में पहुंचे। इस दौरान कलेक्‍टर ने उपस्थित ग्रामीणों से चर्चा की। ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि बस्‍ती में पेयजल काफी समस्‍या है। कलेक्‍टर ने पीएचई को निर्देश दिए कि मौके पर पहुंचकर पेयजल की समस्‍या का समाधान करें। ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि अतिवृष्टि से फसल नष्‍ट हो गई। जिसका मुआवजा दिलाया जाए। कलेक्‍टर ने उपस्थित पटवारी को क्रॉप कटिंग सर्वे किये जाने के निर्देश दिए। ग्राम में बिजली की समस्‍या रहती है,जिस पर कलेक्‍टर द्वारा विद्युत विभाग को निर्देश दिए कि बस्‍ती में बिजली समस्‍या दुरूस्‍त कराई जाए। बस्‍ती में बंद पड़े बीएसएनएल टॉवर को यथाशीघ्र चालू कराये जाने के निर्देश संबंधितों को दिए।

RELATED ARTICLES

ADVERTISMENT

Most Popular