Wednesday, October 15, 2025
spot_img
Homeभोपालसीएमएचओ कार्यालय सहित स्वास्थ्य संस्थाओं में ली गई तंबाकू नियंत्रण की शपथ

सीएमएचओ कार्यालय सहित स्वास्थ्य संस्थाओं में ली गई तंबाकू नियंत्रण की शपथ

तंबाकू के उपयोग को हतोत्साहित करने और इसके दुष्प्रभाव के बारे में जागरूक करने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा शासकीय स्वास्थ्य संस्थानों में शपथ कार्यक्रम आयोजित किए गए। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय में सीएमएचओ डॉ. प्रभाकर तिवारी ने अधिकारियों एवं कर्मचारियों को तंबाकू नियंत्रण की शपथ दिलवाई।

इस अवसर पर डॉ. तिवारी ने कहा कि हम स्वयं इन दुर्व्यसनों से दूर रहे और समुदाय को भी जागरूक करें। तंबाकू एवं अन्य नशीले पदार्थ केवल स्वास्थ्य को ही नुकसान नहीं पहुंचाते बल्कि आर्थिक, पारिवारिक और सामाजिक तौर पर भी इनसे व्यापक नुकसान होता है।

RELATED ARTICLES

ADVERTISMENT

Most Popular