Wednesday, October 15, 2025
spot_img
Homeबैतूलएसडी कॉलेज देवगांव में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस मनाया

एसडी कॉलेज देवगांव में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस मनाया

एसडी कॉलेज देवगांव में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस मनाया
विज्ञान व नवाचार को आगे बढ़ाने के लिए विद्यार्थियों को दिलाई शपथ
रंगोली, पोस्टर प्रेजेंटेशन, मॉडल, पेंटिंग एवं चित्रकला  प्रतियोगिता आयोजित
विज्ञान प्रश्नोत्तरी में छात्रों ने बेबाकी से दिए प्रश्नों के उत्तर
बैतूल(प्रतीक पवार): शनिवार, मार्च 1, 2025,
एसडी कॉलेज देवगांव में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान कॉलेज में आयोजित रंगोली प्रतियोगिता,पोस्टर प्रेजेंटेशन,मॉडल, पेंटिंग, चित्रकला प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। साथ ही विज्ञान प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम भी आयोजित किया गया, जिसमें छात्रों द्वारा बेबाकी से प्रश्नों के उत्तर दिए। कार्यक्रम में विज्ञान व नवाचार को आगे बढ़ाने के लिए विद्यार्थियों को शपथ भी दिलवाई गई।
कार्यक्रम का आरंभ मां सरस्वती के पूजन के साथ हुआ। इस दौरान ग्रुप कोऑर्डिनेटर राकेश रावत ने सारगर्भित वक्तव्य में बताया कि देश में पहली बार राष्ट्रीय विज्ञान दिवस का उत्सव 28 फरवरी 1987 को मनाया गया था। इस वर्ष राष्ट्रीय विज्ञान दिवस 2025 की थीम “विकसित भारत के लिए विज्ञान और नवाचार में वैश्विक नेतृत्व के लिए भारतीय युवाओं को सशक्त बनाना”  है। जिसका  मकसद विद्यार्थियों को विज्ञान के प्रति प्रेरित करना तथा जनसाधारण को विज्ञान एवं वैज्ञानिक उपलब्धियों के प्रति सजग बनाना है। दैनिक जीवन में विज्ञान के महत्व के बारे में सभी को जागरूक होना बेहद जरूरी है। आज का दिन विज्ञान व नवाचार को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करने वाला है। वहीं प्राचार्य डॉ डीडी अनघोरे द्वारा विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि इस दिन सीवी रमन ने रमन इफेक्ट की खोज की घोषणा की थी। इसी रमन इफेक्ट खोज के उपलक्ष्य में हर साल 28 फरवरी को  राष्ट्रीय विज्ञान दिवस मनाया जाता है। आज के दिन हमें साइंस के प्रति अपनी सोच को प्रोत्साहित करने का संकल्प लेना चाहिए। अंत में आभार प्राध्यापक श्री आकाश कापसे ने व्यक्त किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में विद्यार्थियों सहित कॉलेज स्टॉफ उपस्थित रहा
RELATED ARTICLES

ADVERTISMENT

Most Popular