बैतूल : शनिवार, अगस्त 31, 2024,
कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी के निर्देशों के अनुपालन में मिशन वात्सल्य योजनांतर्गत लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम, बाल अधिकार विषय एवं किशोर न्याय अधिनियम के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु शनिवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में अपर कलेक्टर के मुख्य आतिथ्य में प्रशिक्षण सह कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास श्री गौतम अधिकारी ने कार्यक्रम की रूपरेखा एवं बाल कल्याणकारी विभागीय योजनाओं की जानकारी दी। कार्यशाला में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने “प्रयास एक कोशिश “के संबंध में आवश्यक जानकारी दी। मास्टर ट्रेनर ने पॉक्सो को लेकर समाज में फैली भ्रांतियों एवं एक्ट की संवेदनशीलता के संबंध में अवगत कराया तथा समाज में हो रहे अपराधों और इसमें किस प्रकार की कार्यवाही की जा सकती है के बारे में विस्तार से चर्चा की गई।
अपराध एवं शोषण से बचने के उपायों की दी जानकारी
जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री अधिकारी ने बालकों की देखरेख एवं संरक्षण अधिनियम की जानकारी देते हुए देखरेख एवं संरक्षण वाले बच्चों व अपराध करने वाले बच्चों के संबंध में शासन द्वारा अधिनियम अंतर्गत अपनाई जाने वाली प्रक्रिया के बारे में विस्तार से जानकारी दी तथा बाल कल्याण समिति व किशोर न्याय बोर्ड की कार्यप्रणाली से अवगत करवाया। साथ ही लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम 2012 की जानकारी देते हुए गुड टच-बैड टच के बारे में बताया। विभिन्न प्रकार के अपराध एवं शोषण से बचने के उपायों के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए पोक्सो ई बॉक्स के संबंध में आवश्यक जानकारी दी। इसके अलावा शासन द्वारा चलाई जा रही महत्वपूर्ण योजनाओं फॉस्टर केयर, स्पोंसरशिप, मुख्यमंत्री बाल आशीर्वाद, दत्तक ग्रहण प्रक्रिया के संबंध में जानकारी दी गयी।
प्रतिभागियों को दिया प्रशिक्षण
मास्टर ट्रेनर श्री प्रशांत दुबे द्वारा लैंगिग अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम 2012, किशोर न्याय अधिनियम 2015 एवं बाल अधिकार विषय पर प्रतिभागियों को प्रशिक्षण दिया। इस दौरान मास्टर ट्रेनर ने पॉक्सो को लेकर समाज में फैली भ्रांतियों एवं एक्ट की संवेदनशीलता के संबंध में अवगत कराया। समाज में हो रहे अपराधों और इसमें किस प्रकार की कार्यवाही की जा सकती है इस विषय में विस्तार से चर्चा की गई। कार्यशाला में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी बैतूल, सहायक संचालक सामाजिक न्याय, मुख्य नगरपालिका अधिकारी, प्रभारी श्रम पदाधिकारी, जिले के सभी थानों के बाल कल्याण पुलिस अधिकारी, रेलवे पुलिस बैतूल थाना प्रभारी, समस्त विकासखंड शिक्षा अधिकारी, समस्त परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास बैतूल, बाल देखरेख संस्थाओं के अधीक्षक, जिला बाल संरक्षण इकाई एवं सामाजिक संस्थाओं के प्रभारी उपस्थित रहे।