लखनऊ (UP Politics)। उत्तर प्रदेश भाजपा में अंदरूनी कलह के बीच समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव के एक्स पोस्ट पर किए गए कमेंट्स चर्चा का विषय बने हुए हैं। अखिलेश यादव ने अपने ताजा पोस्ट में लिखा है, ‘सौ लाओ, सरकार बनाओ’।
सपा प्रमुख ने किसी का नाम नहीं लिखा, लेकिन माना जा रहा है कि उनका यह संदेश यूपी सरकार में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के लिए है। एक तरह से अखिलेश ने मौर्य को ऑफर दिया है कि वे भाजपा के 100 विधायक तोड़कर लाएं और सपा के साथ मिलकर सरकार बना लें। बता दें, इससे पहले भी अखिलेश एक इंटरव्यू में केशव प्रसाद मौर्य को यह खुला ऑफर दे चुके हैं।इससे पहले अखिलेश ने एक्स पर लिखा था, ‘लौट के बुद्धू घर को आए।’ यहां भी उन्होंने किसी का नाम नहीं लिखा, लेकिन स्पष्ट था कि उनका निशाना केशव प्रसाद मौर्य हैं।
क्या चल रहा यूपी भाजपा में
- लोकसभा चुनाव के बाद से यूपी भाजपा में अंदरूनी कहल की खबरें आ रही हैं।
- पार्टी के खराब प्रदर्शन के लिए बंद जुबान से यूपी सरकार को दोषी बताया गया।
- यह सियासी हलचल तब और तेज हो गई जब केशव प्रसाद मौर्य दिल्ली पहुंच गए।
- उन्होंने पार्टी के शीर्ष नेतृत्व पर चर्चा की, हालांकि मुद्दा उपचुनाव का बताया गया।
- इस बीच पार्टी की रिपोर्ट भी सामने आई, जिसमें यूपी में हार की समीक्षा की गई।