Wednesday, October 15, 2025
spot_img
Homeमध्यप्रदेश23 सितंबर से 10 जिलों में कांस्टेबल फिजिकल टेस्ट, 7 हजार 411...

23 सितंबर से 10 जिलों में कांस्टेबल फिजिकल टेस्ट, 7 हजार 411 पदों पर हो रही है भर्ती

भोपाल : प्रदेश में पुलिस आरक्षकों के 7 हजार 411 पदों पर भर्ती के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीपीटी) आगामी 23 सितंबर से प्रारंभ होकर नौ नवंबर तक चलेगी। भर्ती प्रक्रिया में वर्ष 2023 में 12 अगस्त से 12 सितंबर के बीच कर्मचारी चयन मंडल द्वारा ऑनलाइन परीक्षा आयोजित की गई थी, जिसके परिणाम गत सात मार्च को जारी कर दिए गए थे, लेकिन पहले चुनाव आचार संहिता और अब वर्षा के चलते पीपीटी अभी नहीं कराई जा रही है।

फिजिकल टेस्ट में दौड़, गोला फेंक और लंबी कूद

 

पीपीटी में 800 मीटर की दौड़, गोला फेंक और लंबी कूद की परीक्षा ली जाएगी। इसके अंकों को लिखित परीक्षा में जोड़कर प्रावीण्य सूची तैयार की जाएगी। पीपीटी के लिए सभी अभ्यर्थियों को मंडल की वेबसाइट पर उनके लिए जारी सूचना पत्र लेकर जाना होगा। परीक्षा सुबह छह बजे से होगी।

इन स्थानों पर होगी परीक्षाएं

  • भोपाल- मोतीलाल नेहरू स्टेडियम।
  • इंदौर- पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय।
  • जबलपुर- परेड ग्राउंड 6वीं वाहिनी रांझाी।
  • ग्वालियर- परेड ग्राउंड 14वीं वाहिनी।
  • उज्जैन- महानंदा एरीना ग्राउंड, देवास रोड।
  • सागर- शासकीय इंदिरा गांधी इंजीनियरिंग कालेज।
  • रीवा- परेड ग्राउंड 9वीं वाहिनी।
  • बालाघाट- फुटबाल ग्राउंड 36वीं वाहिनी।
  • रतलाम-भगत सिंह शासकीय पीजी कालेज, बस स्टैंड के पास।
  • मुरैना- परेड ग्राउंड 5वीं वाहिनी।
RELATED ARTICLES

ADVERTISMENT

Most Popular