Wednesday, October 15, 2025
spot_img
Homeराजनीतिकपूजा खेडकर की बढ़ीं मुश्किलें, ट्रेनी IAS ऑफिसर के खिलाफ एक और...

पूजा खेडकर की बढ़ीं मुश्किलें, ट्रेनी IAS ऑफिसर के खिलाफ एक और बड़ा एक्शन

Puja Khedkar Controversy : महाराष्ट्र की ट्रेनी आईएएस ऑफिसर पूजा खेडकर की मुश्किलें कम होने का नाम ले रही हैं। उनके खिलाफ एक और बड़ा एक्शन लिया गया। उन्हें महाराष्ट्र कैडर से रिलीव कर दिया गया है। आईएएस ट्रेनिंग एडेकमी ने पूजा खेडकर को तुरंत वापस बुलाया है। इसे लेकर एकेडमी ने महाराष्ट्र सरकार को पत्र भी लिया है।

पहले ऑडी विवाद में घिरीं पूजा खेडकर

पिछले कुछ महीनों से महाराष्ट्र कैडर की ट्रेनी आईएएस ऑफिसर पूजा खेडकर विवादों में घिरती नजर आ रही हैं। ऑडी में लाल-नीली बत्ती लगाने और वीआईपी नंबर प्लेट की मांग की वजह से उनका ट्रांसफर पुणे से वाशिम जिले में कर दिया गया था। जब वह पुणे में तैनात थीं तो उन्होंने अलग दफ्तर की भी मांग की थी। पुणे पुलिस ने उनकी ऑडी जब्त कर ली।

पूजा के OBC-विकलांग सर्टिफिकेट पर उठे सवाल

अभी ऑडी का मामला थमा नहीं था कि पूजा खेडकर के नॉन क्रीमी ओबीसी लेयर और विकलांग सर्टिफिकेट पर सवाल उठने लगे। इस मामले में केंद्र सरकार ने एक कमेटी गठित की, जो उनके दस्तावेजों की जांच पड़ताल कर रही है। पहले से जांच का सामने कर रहीं पूजा खेडकर के खिलाफ एक और बड़ी कार्रवाई हुई। उन्हें महाराष्ट्र से ही हटा दिया गया।

आईएएस अधिकारी का ट्रेनिंग प्रोग्राम स्थगित

इस बीच उत्तराखंड के मसूरी स्थित लाल बहादुर शास्त्री नेशनल एडमिनिस्ट्रेशन एकेडमी (LBSNAA) ने महाराष्ट्र से पूजा खेडकर का ट्रेनिंग प्रोग्राम कैंसिल कर दिया। उन्हें 23 जुलाई तक एलबीएसएनएए ज्वाइन करने का आदेश दिया गया है। इसे लेकर एलबीएसएनएए ने महाराष्ट्र सरकार को एक पत्र भेजा है, जिसमें पूजा खेडकर के संबंध में जानकारी दी गई है।

जानें LBSNAA ने अपने आदेश में क्या कहा?

IAS ट्रेनिंग एकेडमी के आदेश में कहा गया है कि पूजा खेडकर के जिला प्रशिक्षण कार्यक्रम को स्थगित कर दिया गया और आगे की कार्रवाई के लिए उन्हें एकेडमी बुलाने का फैसला लिया गया है। ऐसे में पूजा खेडकर को तुरंत महाराष्ट्र राज्य सरकार के जिला प्रशिक्षण कार्यक्रम से मुक्त किया जाता है।

RELATED ARTICLES

ADVERTISMENT

Most Popular