महू। मध्य प्रदेश में महू के कोतवाली थाना पुलिस ने आर्मी में कार अटैच करने के नाम पर लोगों की कार गिरवी रखकर धोखाधड़ी करने वाले आरोपित को गिरफ्तार किया है। इसकी जानकारी पुलिस को जब लगी जब कार मालिकों को आरोपित ने कार अटैच करने की राशि नहीं दी।साथ ही आरोपित ने बाजार से लाखों रुपए उधार ले लिए थे। पुलिस ने उसके पास से कुछ कारें भी बरामद की हैं। जानकारी के अनुसार कोतवाली पुलिस में खंडवा फरियादी शैलेंद्र बिल्लोर, मनोज, बालकदास, अर्जुन कलोसिया व अन्य ने शिकायत की थी हर महीने 25 हजार रुपये देने की बात शिकायत में बताया कि जितेंद्र कौशल निवासी महू ने उनसे संपर्क कर आर्मी में कार अटैच करने की बात कही। इसके बदले हर महीने 25 हजार रुपए दिलाने को कहा। इस पर फरियादियों ने जितेंद्र को अपनी कार दे दी।
दो महीने बाद भी जब किराए के रुपए नही मिले तो फरियादियों ने जानकारी निकाली। तब गड़बड़ी का पता चला और थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने इस मामले में कौशल को हिरासत में लिया और पूछताछ की।कार को रख देता था गिरवी कौशन ने बताया कि लोगों से कार अटैच करने के नाम पर कर लेने के बाद उसे गांव में लोगों को गिरवी रखकर उनसे लाखों रुपए ले लेता था। महू थाना प्रभारी संजय द्विवेदी ने बताया कि मामले में प्रकरण दर्ज कर लिया है। जल्द ही खुलासा किया जाएगा