Wednesday, October 15, 2025
spot_img
Homeकारोबारक्रेडिट कार्ड यूजर हैं तो यह खबर पढ़ लें, इस महीने बदल...

क्रेडिट कार्ड यूजर हैं तो यह खबर पढ़ लें, इस महीने बदल रहे हैं नियम

Credit Card New Rules From June : अगर आप क्रेडिट कार्ड यूजर हैं तो आपके लिए बड़ी खबर है। इस महीने यानी जून में क्रेडिट कार्ड से जुड़े कई नियम बदल रहे हैं। हालांकि ये नियम कुछ कंपनियों की तरफ से ही बदले जा रहे हैं। यानी इसका असर सिर्फ उन्हीं यूजर्स पर पड़ेगा जो उस कंपनी का कार्ड रखते हैं। जो बैंक अपने क्रेडिट कार्ड के नियमों को बदलने जा रहे हैं उनमें ICICI Bank, SBI Bank, BoB (Bank of Baroda), HDFC Bank आदि शामिल हैं। ये नियम रिवॉर्ड पॉइंट्स, कैशबैक आदि से जुड़े हुए हैं।

ICICI Bank Credit Card

अगर पास आईसीआईसीआई बैंक का अमेजॉन पे क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करते हैं तो अब आपको 18 जून से किसी भी रेंट पेमेंट पर कोई रिवॉर्ड पॉइंट नहीं मिलेगा। इससे पहले इस पर किराए की पेमेंट की कीमत के एक फीसदी के बराबर रिवॉर्ड पॉइंट मिलते थे। नए नियम के तहत अब इस क्रेडिट कार्ड के यूजर फ्यूल सरचार्ज पेमेंट पर एक फीसदी की छूट पा सकेंगे।

SBI Bank Credit Card

एसबीआई क्रेडिट कार्ड से जब सरकारी संबंधित ट्रांजेक्शन किया जाता है तो उस पर रिवॉर्ड पॉइंट मिलते हैं। एक जून से अब ऐसे सरकारी ट्रांजेक्शन पर कोई रिवॉर्ड पॉइंट नहीं मिलेगा। एसबीआई के जिन क्रेडिट कार्ड में यह सुविधा बंद होने जा रही है उनमें एसबीआई कार्ड एलिट, एसबीआई कार्ड एलिट एडवांटेज आदि शामिल हैं।

BoB Credit Card

इस बैंक का क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करने वालों को लेट पेमेंट करने पर अब एक्स्ट्रा चार्ज देना होगा। यही नहीं, अगर आप तय लिमिट से ज्यादा ट्रांजेक्शन करते हैं तो भी आपको एक्स्ट्रा चार्ज देना होगा। बैंक ऑफ बड़ौदा के ये नियम 23 जून से लागू होंगे।

HDFC Bank Credit Card

स्विगी HDFC क्रेडिट कार्ड के भी कैशबैक से जुड़े नियम जून से बदलने जा रहे हैं। अगर आप HDFC बैंक के इस क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो आपको इसके बारे में जानना जरूरी है। नए नियम के तहत स्विगी ऐप पर स्विगी मनी में रुपये डालने पर मिलने वाला कैशबैक अब अगले महीने के कार्ड स्टेटमेंट बैलेंस में एडजस्ट किया जाएगा। यह नियम 21 जून से लागू होगा।

RELATED ARTICLES

ADVERTISMENT

Most Popular