Monday, October 13, 2025
spot_img
Homeकारोबारदुन‍िया के दूसरे सबसे अमीर शख्‍स ने क‍िया 62,000 करोड़ का घोटाला?...

दुन‍िया के दूसरे सबसे अमीर शख्‍स ने क‍िया 62,000 करोड़ का घोटाला? Elon Musk पर बड़ा आरोप

Tesla CEO Elon Musk Lawsuit : टेस्ला कंपनी के CEO एलन मस्क एक बार फिर से विवादों में फंस गए हैं। उन पर उनकी कंपनी के एक शेयर होल्डर ने इनसाइडर ट्रेडिंग का आरोप लगाते हुए केस दायर किया है। शेयर होल्डर ने आरोप लगाया है कि एलन मस्क ने कई हजार करोड़ रुपये की इनसाइडर ट्रेडिंग की और अपने निवेशकों को धोखे में रखा। साथ ही उस शेयर होल्डर ने एलन पर और भी कई आरोप लगाए हैं। इन आरोपों पर एलन की तरफ से अभी कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। कंपनी के अंदर या बाहर का शख्स जब कंपनी से जुड़ी अंदर की खबर के आधार पर शेयर खरीदता या बेचता है तो इसे इनसाइडर ट्रेडिंग कहा जाता है। इससे आम निवेशकों को नुकसान होता है जबकि इनसाइडर ट्रेडिंग करने वाला फायदा उठा लेता है।

जानें, क्या है मामला

एलन की कंपनी टेस्ला में कई इन्वेस्टर की रकम लगी है। इसमें एक हैं माइकल पैरी। माइकल ने एलन पर आरोप लगाया है कि उन्होंने इनसाइडर ट्रेडिंग की और 7.5 बिलियन डॉलर (करीब 62 हजार करोड़ रुपये) से ज्यादा के शेयर बेच डाले। माइकल ने कहा कि एलन को इस बात की अंदरूनी जानकारी थी कि उनकी कंपनी के प्रोडक्शन में गड़बड़ है जिसके चलते कंपनी समय पर कार डिलिवर नहीं कर पा रही है। एलन को इस बात की भी जानकारी थी टेस्ला 2022 की चौथी तिमाही में अपना लक्ष्य हासिल नहीं कर पाएगी। यही कारण है कि उन्होंने साल 2022 में 7.5 बिलियन डॉलर यानी 62 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा के शेयर बेच दिए थे।

ट्विटर खरीदने के लिए शेयर बेचने का आरोप

माइकल ने केस फाइल करते समय एलन पर आरोप लगाया है कि उन्होंने टेस्ला में अपने पद का दुरुपयोग किया और नियमों को तोड़ा। इससे उन्होंने कंपनी और शेयर होल्डर के प्रति अपने कर्तव्यों का उल्लंघन किया। माइकल ने आरोप लगाया कि एलन ने 62 हजार करोड़ रुपये के जो शेयर बेचे, उनसे उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पहले ट्विटर) को खरीदा था। माइकल ने जज से कहा है कि एलन मस्क ने गैरकानूनी तरीके से इनसाइडर ट्रेडिंग के जरिए जो प्रॉफिट कमाया है, उसे कंपनी को लौटाया जाए।

दुनिया के दूसरे सबसे अमीर शख्स

ब्लूमबर्ग की बिलेनियर इंडेक्स में शनिवार को एलन मस्क दुनिया के दूसरे सबसे अमीर इंसान बन गए। मस्क की संपत्ति 2023 बिलियन डॉलर (करीब 17 लाख करोड़ रुपये) है। एलन मस्क पहले भी कई बार विवादों में फंसते नजर आए हैं। उन्होंने पिछले महीने OpenAI और कंपनी के CEO सैम ऑल्टमैन पर केस किया था। इसमें उन्होंने सैम पर आरोप लगाया था कि उनकी कंपनी ने अपने कॉन्ट्रैक्ट को तोड़ा है और अब माइक्रोसॉफ्ट के लिए काम कर रही है। वहीं टेस्ला से छंटनी को लेकर भी एलन मस्क लोगों के निशाने पर आए थे। उन्होंने कहा था कि कंपनी की गाड़ियाें के बिकने की रफ्तार काफी कम है। इस कारण कंपनी की स्थिति अच्छी नहीं है। इसके चलते लोगों को नौकरियों से निकाला जा रहा है।

RELATED ARTICLES

ADVERTISMENT

Most Popular