Wednesday, October 15, 2025
spot_img
HomeभारतAir India की फ्लाइट में बम की अफवाह, टॉयलेट में टिशू पेपर...

Air India की फ्लाइट में बम की अफवाह, टॉयलेट में टिशू पेपर पर मैसेज मिला, एक-एक कोने और सामान की चेकिंग

Air India Flight Bomb Threat: एयर इंडिया की फ्लाइट में बम होने की सूचना मिली है, जिससे बाद एयरपोर्ट अधिकारियों और एयरलाइन कर्मियों में हड़कंप मच गया। आनन फानन में फ्लाइट से पैसेंजरों को उतारा गया। इसके बाद डॉग और बम स्क्वाड के साथ सर्च ऑपरेशन चलाया गया। प्लेन का कोना-कोना खंगाला गया। पैसेंजरों के एक-एक सामान की चेकिंग की गई, लेकिन कुछ भी संदिग्ध नहीं मिली।

बताया जा रहा है कि एयर इंडिया प्लेन के टॉयलेट में एक टिशू पेपर मिला था, जिस पर बम लिख हुआ था। इस शब्द को एक पैसेंजर से पढ़ा और क्रू मेंबर्स को बताया। इसके बाद पैसेंजर्स और क्रू मेंबर्स में हड़कंप मच गया। मामले की जांच जारी है। वहीं बम होने की सूचना अफवाह बताई जा रही है। फिर भी एयरलाइन और एयरपोर्ट के अधिकारी मामले की जांच में जुटे हैं।

एक पैसेंजर को टॉयलेट में मिला टिशू पेपर

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, घटना 15 मई 2024 को शाम लगभग 7:30 बजे की है। एयर इंडिया की फ्लाइट को गुजरात के वडोदरा के लिए रवाना होना था। फ्लाइट टेकऑफ के लिए तैयार थी कि एक पैसेंजर टिशू पेपर लेकर टॉयलेट से बाहर आया। उसने क्रू मेंबर को टिशू पेपर दिया, जिसके बाद हड़कंप मच गया, क्योंकि टिशू पेपर पर बम शब्द लिखा हुआ था।

टिशू पेपर पर लिखे शब्द को गंभीरता से लेते हुए क्रू मेंबर्स ने एयरपोर्ट अधिकारियों को जानकारी दी। एयरपोर्ट अधिकारियों ने तुरंत फ्लाइट रुकवाई। पैसेंजरों को उतारा। पुलिस, सिक्योरिटी गार्ड, फायर ब्रिगेड, एंबुलेंस, बम और डॉग स्कवाड को बुलाया। पूरे प्लेन और सामान की चेकिंग की गई, लेकिन कोई संदिग्ध चीज बरामद नहीं हुई। टिशू पेपर पर लिखे शब्द को अफवाह मानते हुए पैसेंजरों को वापस बैठाकर फ्लाइट को रवाना किया गया।

RELATED ARTICLES

ADVERTISMENT

Most Popular