Wednesday, October 15, 2025
spot_img
Homeइंदौरनाबालिग का निकाह कराने वाला MP का मौलाना गिरफ्तार,15 साल की दुल्हन,...

नाबालिग का निकाह कराने वाला MP का मौलाना गिरफ्तार,15 साल की दुल्हन, 30 का दूल्हा;

Madhya Pradesh : मध्य प्रदेश में नाबालिग लड़कियों की शादी कराने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। इंदौर में एक और मामला सामने आया है। एक मौलाना नाबालिग लड़की की शादी एक युवक से करवा रहा था। सूचना पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी मौलाना को गिरफ्तार कर लिया।इंदौर के खजराना में मौलाना महबूब रजा एक किशोरी का निकाह करवा रहा था। किशोरी की उम्र सिर्फ 15 साल थी, जबकि युवक 30 साल का था। मौलाना दोनों का निकाह करवाने की कोशिश कर रहा था। आसपास के लोगों ने इस मामले की सूचना दी, जिस पर पुलिस हरकत में आ गई।आनन-फानन में खजराना थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और निकाह रुकवा दिया। इस दौरान पुलिसकर्मियों ने मौलाना महबूब रजा पुत्र सुल्तान आलम को गिरफ्तार कर लिया। अब पुलिस मौलाना को कोर्ट में पेश करके जेल भेजेगी। साथ ही जिला प्रशासन ने नाबालिग लड़की को सही सलामत घर भेज दिया।पुलिस अब मामले की छानबीन कर रही है। पुलिस यह पता लगा रही है कि नाबालिग लड़की के घर वालों की रजामंदी से यह निकाह हो रहा था या फिर यह कोई धर्मांतरण का मामला तो नहीं है। टीम हर एंगल से इस मामले की जांच करेगी। अगर कोई और भी इस मामले में शामिल पाया गया तो उसे भी गिरफ्तार किया जाएगा।

RELATED ARTICLES

ADVERTISMENT

Most Popular